मुंबई, 15 मई (आईएएनएस)| निर्देशक अनीस बज्मी यहां के एक एक्टिंग इंस्टीट्यूट में मास्टर क्लास देने वाले हैं। उनका मानना है कि इसके जरिए ही वे कम से कम बॉलीवुड का कुछ अहसान चुका पाएंगे।
बज्मी ने हाल ही में फिल्म ‘पागलपंती’ की लंदन की शूटिग पूरी की है और मुंबई में इसकी शूटिग शुरू होने वाली है। इसी बीच उन्हें अनुपम खेर की ऐक्टिंग स्कूल ‘एक्टर प्रीपेयर्स’ में मास्टर क्लास देने का निमंत्रण मिला है।
निर्देशक अपनी मास्टरक्लास में मनोरंजन जगत में अपने 35 साल के अनुभव को साझा करेंगे।
बज्मी ने बताया, “मैं बहुत आभारी हूं कि मुझे फिल्म जगत के भविष्य से अपने अनुभव को साझा करने का मौका मिला है। इस इंडस्ट्री ने मुझे बहुत कुछ दिया है, अब मुझे मौका मिला है उसका अहसान चुकाने का।”
इस पर अनुपम खेर ने कहा, “अनीस बज्मी हमारे इंडस्ट्री के मंझे हुए निर्देशकों में से एक हैं। उन्हें हास्य शैली में महारत हासिल है और यह प्रशिक्षु कलाकारों के लिए फायदेमंद है कि उन्हें इनके अनुभव को जानने का और उनसे बातचीत करने का मौका मिलेगा। “