पिछले कुछ दिनों से राहुल गांधी गुजरात विधानसभा चुनाव में मोदी और बीजेपी पार्टी पर जमकर हमले कर रहे है लेकिन अब शायद राहुल को भी जवाबी हमलों के लिए तैयार हो जाना चाहिए क्यूंकि मोदी आज से चुनाव प्रचार प्रसार के लिए गुजरात पहुँच चुके है। इस चुनाव में ईंट का जवाब पत्थर से ही दिया जाएगा यह मोदी ने आते ही कांग्रेस को बता दिया है।
अभी थोड़ी देर पहले गुजरात के भुज में पहुँचते ही मोदी ने कांग्रेस पर जवाबी हमले करके यह बात स्पष्ट कर दिया है कि अपने शब्दों में वो कांग्रेस को किसी भी प्रकार की रियायत देने के मूड में नहीं है। भुज में पहुंचकर मोदी ने सबसे पहले आशापुरा देवी के दर्शन किया और वहां उपस्थित लोगों से मुलाकात की। उसके बाद बिना कोई देर किए मोदी चुनावी अखाड़े में उतर गए।
मोदी यह जानते है कि देश का युवा सोशल मीडिया पर सक्रिय है और इसलिए चुनाव के हर लम्हे को वो सोशल मीडिया से जोड़ना नहीं भूलते। लोगों से मुलाकात के तुरंत बाद ही मोदी ने लोगों से मुलाकात कि तस्वीर ट्वीटर पर साझा करते हुए लिखा कि ”लोगों के साथ बातचीत करना मुझे अद्वितीय खुशी देता है मेरे जीवन का हर पल भारत के कल्याण और 125 करोड़ भारतीयों के लिए समर्पित है।”
Interacting with people gives me unparalleled joy. Every moment of my life is devoted to the welfare of India and 125 crore Indians. pic.twitter.com/Cq6vNeHU1Y
— Narendra Modi (@narendramodi) November 27, 2017
वैसे यहां पहुँचने का फैसला उनका सुनियोजित था। अपने एक ट्वीट में मोदी ने पहले ही कहा थी कि गुजरात पहुंच कर वो सबसे पहले आशापुरा मंदिर के दर्शन करेंगे।
On reaching Gujarat tomorrow, I will first go to Mata no Madh in Kutch and seek the blessings of Ashapura Mata.
— Narendra Modi (@narendramodi) November 26, 2017
मोदी नें कांग्रेस के सभी आरोपों का पलटवार करते हुए कहा कि मुझ पर और मेरी पार्टी पर कीचड़ उछालकर कांग्रेस ने अपना काम कर दिया है, अब उनके द्वारा उछाले गए कीचड़ के कारण गुजरात में बीजेपी का कमल खिलना और आसान हो गया है।
कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए मोदी ने कहा कि “गुजरात के कोने-कोने में जनता का आशीर्वाद लेने के लिए वो निकले है। उन्होनें कहा कि ”कांग्रेस वालों गुजरात तुम्हे कभी माफ नहीं करेगा। सरदार पटेल के जमाने में तुमने गुजरात को पीछे धकेला है।”
उन्होनें अपने ट्वीट में कहा कि उनकी पहली रैली भुज में होगी और वो अपनी रैली कि शुरुआत सोमवार से करेंगे उन्होनें यह भी कहा कि यह जिला उनके दिल के बहुत करीब है तथा यहां आए 2001 के भूकंप के बाद दुनिया ने देखा है कि कैसे भुज में रिकॉर्ड विकास हुआ, जिसने समाज के सभी वर्गों को फायदा पहुंचाया है।
Tomorrow I begin my rallies across Gujarat. My first rally will be in Bhuj, Kutch. This district is close to my heart. Its spirit of resilience after the 2001 quake was seen by the world. Since then, Kutch has seen record progress, which has benefitted all sections of society.
— Narendra Modi (@narendramodi) November 26, 2017