नई दिल्ली, 15 मई (आईएएनएस)| भारतीय मुद्रा रुपये में बुधवार को शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले मजबूती दर्ज की गई। रुपया पिछले सत्र की क्लोजिंग में 70.44 रुपये प्रति डॉलर के मुकाबले 10 पैसे की मजबूती के साथ खुलने के बाद शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले 70.28 पर बना हुआ था।
करेंसी बाजार विश्लेषक बताते हैं कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल में आई नरमी और देसी शेयर बाजार में रिकवरी से रुपये में मजबूती आई है। डॉलर के मुकाबले रुपये में पिछले सत्र में भी रिकवरी दर्ज की गई थी।