नीमच (मध्य प्रदेश), 14 मई (आईएएनएस)| कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर उनके बालाकोट हवाई हमले पर ‘बादलों में छिपने’ और ‘रडार से बचने’ वाली थ्योरी पर कटाक्ष किया।
राहुल ने प्रधानमंत्री मोदी से पूछा कि जब भारत में बारिश होती है तो क्या सभी विमान रडार स्क्रीन से बाहर चले जाते हैं?
गांधी ने मध्य प्रदेश में यहां एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा, “मोदी कहते हैं कि वायु सेना के अधिकारियों ने कहा कि बालाकोट में हवाई हमले करने के लिए मौसम खराब था। लेकिन, मोदी जी ने अधिकारियों से कहा कि मौसम अनुकूल है क्योंकि बादल के कारण हमारे विमान पाकिस्तानी रडार की पकड़ में नहीं आएंगे।”
उन्होंने कहा, “मोदी जी, कृपया हमें बताएं, जब भारत में बारिश और तूफान आते हैं, तो क्या सभी विमान रडार की स्क्रीन से गायब हो जाते हैं?”
कांग्रेस अध्यक्ष ने मोदी सरकार पर लोगों के साथ अन्याय करने का भी आरोप लगाया और कहा कि कांग्रेस की ‘न्याय’ योजना इस ‘अन्याय’ को ठीक कर देगी। उन्होंने नोटबंदी और जीएसटी की वजह से पैदा हुए हालात पर भी बात रखी।