नई दिल्ली, 14 मई (आईएएनएस)| कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने मंगलवार को कहा कि वह जो भी कुछ कहते हैं, उसका हमेशा गलत इस्तेमाल किया जाता है क्योंकि सच बोलने के कारण बहुत से लोग उनसे नफरत करते हैं।
मणिशंकर अय्यर ने सोमवार को कहा था कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अपने ‘नीच आदमी’ के बयान पर कायम हैं और उनकी यह बात ‘भविष्यसूचक’ साबित हुई है।
उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, “मैं जो कुछ भी कहता हूं, उसका हमेशा दुरुपयोग किया जाता है, क्योंकि ऐसे लोग हैं जो मुझसे नफरत करते हैं। वे मुझसे नफरत करते हैं क्योंकि मैं सच कहता हूं। और, मैं सच कहता रहूंगा।”
मोदी पर अपनी टिप्पणी के बारे में पूछे जाने पर अय्यर ने कहा, “वहां एक पूरा लेख है और आप एक लाइन चुनते हैं और कहते हैं कि कृपया उस एक लाइन के बारे में बताएं। मैं आपकी इस चाल में फंसने वाला नहीं हूं। मैं उल्लू हूं, पर इतना भी उल्लू नहीं हूं।”
उन्होंने कहा, “मैंने दो लोगों को लेख दिया है, राइजिंग कश्मीर व द प्रिंट को। मैं जो कहना चाहता हूं उसे लोगों को सूचित करना आप का कार्य है, मेरा नहीं।”
कांग्रेस नेता ने सोमवार को ‘मोदी’ शीर्षक वाले एक लेख में कहा कि ’23 मई को मोदी का सत्ता से बाहर होना सर्वाधिक बदजुबान प्रधानमंत्री को भारत का उचित जवाब होगा।’
टेलीफोन पर अय्यर ने आईएएनएस से कहा, “मेरे पास मेरे लेख में जोड़ने के लिए कुछ नहीं है।”
अपने लेख में अय्यर ने कहा कि मोदी को चेतावनी देने की जरूरत है कि वह सेना, सीआरपीएफ शहीदों के बलिदान का इस्तेमाल करने व भारतीय वायुसेना को बदनाम करने के लिए राष्ट्र विरोधी गतिविधि के दोषी हैं।