चेन्नई, 14 मई (आईएएनएस)| द्रमुक अध्यक्ष एम. के. स्टालिन ने मंगलवार को कहा कि लोकसभा चुनाव के नतीजों के आने के बाद ही यह पता चल पाएगा कि क्या देश में कोई गैर कांग्रेस गैर भाजपा तीसरा मोर्चा केंद्र की सत्ता में आ सकता है या नहीं।
स्टालिन ने दोहराया कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव से सोमवार को उन्होंने महज एक शिष्टाचार मुलाकात की थी।
संवाददाताओं से यहां बात करते हुए स्टालिन ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि तीसरा मोर्चा बनेगा या नहीं। यह 23 मई को चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद ही पता चलेगा।
उन्होंने कहा कि राव मंदिरों में दर्शन करने के लिए तमिलनाडु आए थे और उनसे (स्टालिन से) मिलना चाहते थे।
स्टालिन ने कहा कि राव तीसरे मोर्चे के गठन के सिलसिले में उनसे नहीं मिले।
राव ने सोमवार को यहां स्टालिन के साथ एक घंटे की बैठक की, लेकिन ऐसे संकेत मिले कि उनके गैर भाजपा, गैर कांग्रेस गठबंधन के प्रस्ताव पर कोई सहमति नहीं बनी।