नई दिल्ली, 14 मई (आईएएनएस)| थोक कीमतों पर आधारित देश की वार्षिक महंगाई दर अप्रैल में घटकर 3.07 प्रतिशत रही। यह मार्च में 3.18 प्रतिशत थी।
आधिकारिक आंकड़ों में मंगलवार को यह जानकारी दी गई।
इसी तरह सलाना आधार पर वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय द्वारा दिए गए थोक मूल्य सूचकांक (डब्ल्यूपीआई) के आंकड़ों के आधार पर महंगाई में गिरावट का रुझान दिखा, क्योंकि 2018 की इसी अवधि के दौरान महंगाई 3.62 फीसदी तक बढ़ गई थी।
मंत्रालय ने अप्रैल के ‘थोक मूल्य सूचकांक’ की समीक्षा में कहा है, “मासिक डब्ल्यूपीआई पर आधारित सालाना महंगाई दर अप्रैल 2019 में (अप्रैल 2018 से ज्यादा) 3.07 फीसदी (अनंतिम) रही। वहीं, साल 2018 के अप्रैल में यह दर 3.62 फीसदी थी।”
समीक्षा में कहा गया है, “वित्त वर्ष की अब तक की बिल्डअप मुद्रास्फीति दर 0.75 फीसदी रही है, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में बिल्डअप मुद्रास्फीति दर 0.86 फीसदी रही थी।”