इंदौर, 13 मई (आईएएनएस)| कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के इंदौर प्रवास के दौरान एक रोचक नजारा देखने को मिला। प्रियंका जब सड़क मार्ग से गुजर रही थीं तभी कुछ लोग मोदी मोदी के नारे लगाने लगे। प्रियंका अपनी कार से उतरकर मोदी भक्तों से मिलने जा पहुंचीं और उन्होंने उनसे हाथ मिलाया।
The Magnanimous @priyankagandhi
Watch what happens when people shout "Modi Modi" at her convoy.pic.twitter.com/R9bn7Aa4v1— Zainab Sikander (@zainabsikander) May 13, 2019
प्रियंका इंदौर हवाईअड्डे से शहर की तरफ रोडशो के लिए जा रही थीं, तभी रास्ते में सड़क किनारे खड़े कई लोग मोदी मोदी के नारे लगाने लगे। नारे सुनकर प्रियंका ने अपने काले रंग के सफारी एसयूवी को रोक दी और उतरकर नारे लगा रहे लोगों के पास जा पहुंचीं। उन्होंने उन लोगों से हाथ मिलाया और कहा, “आप अपनी जगह, और मैं अपनी जगह। ऑल द बेस्ट।”
प्रियंका का कार से उतरकर लोगों से मिलने के इस दृश्य का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
प्रियंका ने सोमवार को कांग्रेस उम्मीदवार के समर्थन में रतलाम में सभा को संबोधित किया और उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर जाकर पूजा-अर्चना की। उसके बाद वह इंदौर में रोडशो कर दिल्ली लौट गईं।