Sat. Nov 23rd, 2024
    samsung

    नई दिल्ली, 13 मई (आईएएनएस)| सैमसंग अपने बहुप्रतीक्षित स्मार्टफोन गैलेक्सी ‘एम40’ को अगले महीने की शुरुआत में लांच कर सकता है और इसकी कीमत 25,000 रुपये के आसपास होगी।

    उद्योग के सूत्रों ने सोमवार को आईएएनएस से कहा कि क्वैल्कम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर और ट्रिपल कैमरा सिस्टम से लैस गैलेक्सी ‘एम40’ इस सीरीज में सबसे शक्तिशाली स्मार्टफोन होगा।

    एम सीरीज के पहले तीन स्मार्टफोन्स -गैलेक्सी ‘एम10’, ‘एम20’ और ‘एम30’ एक्सीनोस प्रोसेसरों पर चलते हैं।

    सैमसंग ‘एम40’ स्मार्टफोन में ‘होल-इन-डिस्प्ले’ जैसे अपने कुछ प्रमुख फीचर्स भी पेश कर सकता है, जो अभी सिर्फ कंपनी की प्रमुख ‘एस10’ सीरीज में है।

    सूत्रों ने कहा कि सैमसंग द्वारा लांच किया गया ‘ओएमजी’ अभियान आगामी गैलेक्सी ‘एम40’ की रिलीज से जुड़ गया है।

    सैमसंग इंडिया ने गैलेक्सी ‘एम30’ को फरवरी में दो स्टोरेज वेरिएंट में लांच किया था। इसकी शुरुआती कीमत 14,990 रुपये थी। ‘एम30’ का छह जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाला वेरिएंट 17,990 रुपये और चार जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 14,990 रुपये थी।

    सैमसंग ने इससे पहले जनवरी में ‘एम10’ और ‘एम20’ लांच किए थे।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *