युवा लेग स्पिनर ने इंडियन प्रीमियर लीग के फाइनल मुकाबले में शानदार गेंदबाजी करने के बाद दिंग्गज सचिन तेंदुलकर से तारीफ सुनने को मिली है और सचिन ने उन्हें एक ‘शानदार प्रतिभा’ बताया है और उनकी इस बात पर टीम के कोच महेला जयवर्धने ने समर्थन में है।
चाहर ने कल 4 ओवर गेंदबाजी करते हुए 13 डॉट गेंदें फेंकी और 14 रन देकर 1 विकेट लिया और चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुंबई इंडियंस को मैच में वापसी करवाई।
एक रोमांचक आईपीएल फाइनल मैच में 1 रन से जीत दर्ज करने के बाद मुंबई इंडियंस की टीम ने अपने चौथे आईपीएल खिताब पर कब्जा किया है।
जिसने राहुल चाहर को ईरानी कप में रेस्ट ऑफ इंडिया के खिलाफ 81 ओवर गेंदबाजी करते हुए देखा है वह उनकी प्रतिभा को पहले से जानते है और उस जमथा ट्रैक ने उनके प्रदर्शन को निखारा है। इस साल आईपीएल में खेले 13 मैचो में चाहर ने 13 विकेट चटकाए है और वह टीम के लिए कई मैचो में प्रभावशाली रहे है।
मुंबई इंडियंस के आइकन सचिन तेंदुलकर ने कहा, ” राहुल चाहर ने शानदार प्रदर्शन किया। मैंने अपनी राय महेला का साथ साझा की थी जब इस सीजन में उन्होने अपना पहला मैच खेला था और कहा थी कि यह अच्छा प्रदर्शन करेंगे। वह यहां स्लिप के साथ गेंदबाजी कर रहे थे और यह एक महत्वपूर्ण मैच में गुणवत्ता वाली गेंदबाजी थी।”
चाहर 2018 में भी मुंबई इंडियंस की टीम में थे और महेला जयवर्धने ने भी उनकी प्रतिभा की जमकर प्रशंसा की है।
श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने ने कहा, ” राहुल चाहर शानदार रहे है और उन्होने पूरे सीजन विपक्षी टीम पर हमारे लिए दवाब बनाके रखा है।”