कई क्रिकेट विशेषज्ञो का मानना है कि ऋषभ पंत भारतीय क्रिकेट का भविष्य है और बाएं हाथ के बल्लेबाज अुनभवी धोनी का एक सही उत्ताराधिकारी होंगे जब धोनी खेल से सन्यांस लेंगे। पिछले कुछ सीजन से, पंत ने अपने आप में बहुत सुधार किया है और वह अब भी कई चीजे सीखने में लगे हुए है कि अपने खेल को बेहतर बना सके क्योंकि अगर वह धोनी के सन्यांस के बाद टीम का हिस्सा होते है तो उनके ऊपर एक अनुभवी खिलाड़ी की जिम्मेदारी होगी।
पंत के मोजूदा आईपीएल अभियन का अंत शुक्रवार को हुआ जब उनकी टीम क्वालीफायर-2 में चेन्नई सुपर किंग्स से हार गई। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने उस मैच में 25 गेंदो में 38 रन की पारी खेली और वह टीम से केवल एक मात्र ऐसे बल्लेबाज थे जो चेन्नई सुपर किंग्स के स्पिनरो पर हावी नजर आए।
लेकिन उनका यह प्रयास दिल्ली की टीम के लिए ज्यादा नही था क्योंकि उनकी टीम 20 ओवर के अंत तक 9 विकेट के नुकसान में 147 रन ही बना पाई। सीएसके ओपनर फाफ डू प्लेसिस ने 39 गेंदो में 50 और शेन वॉटसन ने 32 गेंदो में 50 रन की पारी खेल टीम को एक अच्छी शुरुआत दिलवाई और पहले विकेट के लिए 81 रन जोड़े। गत चैंपियंस ने आसानी से मैच जीता और अब टीम रविवार को मुंबई इंडियंस का सामना करेगी।
मैच के बाद, पंत अपने आदर्श एमएस धोनी से बात करते हुए नजर आए और यह दोनो जोड़ी हर मैच के बाद बात करते नजर आते है क्योंकि पंत अपने गुरु से कुछ अमूल्य शिक्षा प्रधान करने की कोशिश करते है। मैच के बाद बात करते हुए कि एक वीडियो सीएसके के ट्विटर पेज से साझा की गई है।
Guru 🤝 Sishyan! #Thala #WhistlePodu #Yellove 💛🦁 pic.twitter.com/dd9iFRtJjA
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) May 11, 2019
पंत के लिए यह आईपीएल सीजन एक अच्छा सीजन रहा है और उन्होने अबतक खेले 16 मैचो में 37.53 की औसत से तीन अर्धशतक के साथ 488 रन बनाए है। डीसी ने सनराइजर्स के खिलाफ एलिमिनेटर मैच जीता था लेकिन वह चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ क्वालीफायर-2 में जीत हासिल करने में नाकाम रहे। श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने आईपीएल के प्लेऑफ में 7 साल बाद जगह बनाई और वह अगले सीजन में और मजबूत होकर लौटने की उम्मीद में है।