Mon. Oct 7th, 2024
    महिला हॉकी टीम भारत

    नई दिल्ली, 10 मई (आईएएनएस)| हॉकी इंडिया ने शुक्रवार को यहां दक्षिण कोरिया के दौरे के लिए 18 सदस्यीय भारतीय महिला हॉकी टीम की घोषणा की।

    भारतीय टीम का यह दौरा 20 मई से जिनचुन स्थित जिनचुन नेशनल एथलेटिक सेंटर में शुरू होगा। इस दौरे पर टीम दक्षिण कोरिया के खिलाफ तीन टेस्ट मैच खेलेगी।

    शुअर्ड मरेन के मार्गदर्शन में इस टीम की कप्तानी अनुभवी रानी रामपाल करेगी जबकि गोलकीपर सविता को उप-कप्तान बनाया गया है। इस दौरे के जरिए टीम जापान के हिरोशिमा में होने वाले एफआईएच वुमेंस सीरीज फाइनल्स के लिए तैयारी करेगी।

    मरेन ने कहा, “मैं रानी और गुरजीत कौर जैसे अनुभवी खिलाड़ियों की टीम में वापसी से खुश हूं और यह देखकर भी मुझे खुशी हुई है कि वे मैच खेलने के लिए पूरी तरह से फिट हैं। इस दौरे के जरिए हम मजबूत प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ खेलकर एफआईएच वुमेंस सीरीज फाइनल्स हिरोशिमा-2019 के लिए अच्छी तैयारी कर पाएंगे। हमने इस साल दो दौरे करके अपने खेल में उन क्षेत्रों की पहचान जिसमें हमें सुधार की आवश्यकता है। हमने उस पर काम किया है और अब मैचों में हमें उन सुधार को दिखाने का समय है।”

    वुमेंस सीरीज फाइनल्स 15 से 23 जून तक खेला जाएगा।

    टीम : 

    गोलकीपर : सविता, रजनी इतिमारपू।

    डिफें डर : सलीमा टेटे, सुनीता लकड़ा, दीप ग्रेस एक्का, करिश्मा यादव, गुरजीत कौर, सुशीला चानू पुखरंबम।

    मिडफील्डर : मोनिका, नवजोत कौर, निक्की प्रधान, नेहा गोयल, लिलिमा मिंज।

    फारवर्ड : रानी (कप्तान), वंदना कटारिया, लालरेमसियामी, ज्योति, नवनीत कौर।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *