Thu. Dec 19th, 2024
    south african women cricket team

    पॉटशेफस्ट्रूम (दक्षिण अफ्रीका), 10 मई (आईएएनएस)| मासाबाता क्लास की शानदार हैट्रिक और लाउरा वूलवार्ट के अर्धशतक के दम पर दक्षिण अफ्रीकी महिला क्रिकेट टीम ने गुरुवार को यहां खेले गए महिला चैम्पियनशिप सीरीज मुकाबले में पाकिस्तान को आठ विकेट से हरा दिया।

    इसके साथ मेजबान टीम ने सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है।

    पहले खेलते हुए पाकिस्तान ने नाहिदा खान के 37 और बिस्माह माहरूफ के 32 रनों की बदौलत 42 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 147 रन बनाए।

    क्लास ने लगातार गेंदों पर आलिया रिजाज (17), उमैमा सोहेल (0) और सिद्रा नवाज (0) के विकेट लिए।

    जवाब में खेलने उतरी मेजबान टीम ने वूलवार्ट के 104 गेंदों पर नौ चौकों की मदद से बनाए गए 74 रनों की मदद से 36.4 ओवरों में दो विकेट के नुकसान पर जीत हासिल कर ली।

    एल. ली ने 40 रनों का योगदान दिया जबकि एस. लुस 21 रनों पर नाबाद लौटीं। पाकिस्तान की ओर से नासारा संधू और सना मीर को एक-एक विकेट मिला।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *