नई दिल्ली, 9 मई (आईएएनएस)| पुणे में 13 मई से शुरू हो रही इंडो इंटरनेशनल प्रीमियर कबड्डी लीग (आईआईपीकेएल) को पार्ले के रूप में एक बड़ा टाइटिल स्पांसर मिल गया है। पार्ले 4 जून तक तीन चरणों मे आयोजित होने वाली इस लीग का आधिकारिक प्रायोजक होगा।
आईआईपीकेएल ने गुरुवार को एक बयान में इसकी जानकारी दी। लीग के मैच पुणे, मैसूर और बेंगलुरू में खेले जाएंगे। न्यू कबड्डी फेडरेशन (एनकेएफ) देश में इस नई लीग का आयोजन कर रहा है।
विजेता टीम को 1.25 करोड़ रुपये और उपविजेता को 75 लाख रुपये का चेक प्रदान किया जाएगा। इसके अलावा तीसरे नंबर पर रहने वाली टीम को 50 लाख रुपये और चौथे नंबर की टीम को 25 लाख रुपये की पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी।
लीग का सीधा प्रसारण डीस्पोर्ट (अंग्रेजी), एमटीवी एवं एमटीवी एचडीप्लस (हिंदी), डीडीस्पोर्ट (हिंदी) के अलावा कई क्षेत्रीय नेटवकर्स पर भी होगा।
इस अवसर पर पारले कंपनी के प्रमुख मयंक शाह ने कहा, “भारत में सबसे पुराने और प्रमुख बिस्कुट ब्रांड होने के नाते हमने कबड्डी को एक अच्छे खेले के रूप में पाया है और आईआईपीकेएल इस दिशा में हमारे लिए सही कदम है।”
लीग का पहला मैच पुणे के बेलवाडी स्टेडियम में हरियाणा हीरोज और पुणे प्राइड के बीच खेला जाएगा। 21 मई तक चलने वाली पुणे लेग में 19 मैच खेले जाएंगे।
इसका दूसरा लेग 24-29 मई तक मैसुरू में और तीसरा तथा अंतिम लेग एक से चार जून तक कांतीरावा स्टेडियम में खेले जाएंगे।
लीग के पहले सीजन में कुल 44 मैच खेले जाने हैं। लीग में कुल आठ टीमें हिस्सा ले रही हैं। इनके नाम बेंगलुरू राइनोज, चेन्नई चैलेंजर्स, दिलेर दिल्ली, तेलुगू बुल्स, पुणे प्राइड, हरियाणा हीरोज, मुम्बई चे राजे और राजस्थान राजपूत्स हैं।