सीरिया की सरकार ने उत्तरी पश्चिमी इलाके में स्थित कलात अल मादिक़ शहर को कब्जे में लिया है। इस इलाके के निवासियों और वॉर मॉनिटर ने बताया कि “उन्होंने सबसे बड़े विद्रोही नियंत्रित क्षेत्र पर भारी बमबारी की थी।” सीरिया की सेना को रुसी वायुसेना का समर्थन है। इस सप्ताह उन्होंने विद्रोहियों के इलाके इदलिब और उससे सटे क्षेत्र में ग्राउंड ऑपरेशन लांच किया गया था।
यह क्षेत्र रूस-तुर्की समझौते के तहत संरक्षित हैं बीते वर्ष दोनों ने एक अन्य युद्ध से बचने के लिए यह संधि की थी। कलात अल मादिक़ विद्रोहियों का क्षेत्र हैं और यह लाटाकीआ में रुसी हमेमिम एयरबेस के काफी नजदीक है। इससे पूर्व चरमपंथियों पर रॉकेट से हमला किया गया था।
यह इलाका कई चरमपंथियों और सेना के कब्जे के बाद इस क्षेत्र से भागे हुए नागरिकों के लिए प्रवेश मार्ग भी है। यह सरकार के साथ हुई वार्ता के समर्पण समझौते के तहत हुआ है। स्थानीय नागरिकों के मुताबिक, सीरिया की सरकार ने काळात अल मादिक़ और दो नजदीकी गाँवों ताल हवाश और अल करकट को अपने कब्जे में ले लिया है।
ब्रिटेन की सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट वॉर मॉनिटरिंग ग्रुप ने कहा कि “सेना द्वारा घेरे जाने के बाद विद्रोहियों ने अपने कदम पीछे खींच लिए थे।” इस संघर्ष के कारण 150000 नागरिकों को मज़बूरन विस्थापित होना पड़ा था और इससे उत्तरपश्चिमी सीरिया में एक नए मानवीय संकट के चिंता बढ़ गयी है।
इस बमबारी में करीब 13 स्वास्थ्य केंद्र भी ध्वस्त हुए थे। अमेरिकी स्थित यूनियन ऑफ़ मेडिकल एंड रिलीफ आर्गेनाइजेशन इस क्षेत्र के कुछ अस्पतालों को अनुदान भी देता है। इस हमले में 12 अस्पतालों और 10 स्कूलों को भी क्षति पंहुची है।
आठ वर्षों के गृह युद्ध में राष्ट्रपति बशर अल असद का देश के 60 फीसदी क्षेत्र पर नियंत्रण है लेकिन इदलिब अभी भी सरकार के नियंत्रण से बाहर है। चरमपंथियों और सरकार समर्थित सेनाओं के बीच रात में हम प्रान्त में संघर्ष की शुरुआत हुई थी।