लिस्बन, 9 मई (आईएएनएस)| पुर्तगाल की राष्ट्रीय फुटबाल टीम के कोच फर्नाडो सांतोस ने कहा कि करिश्माई फारवर्ड क्रिस्टियानो रोनाल्डो जून में यहां होने वाले नेशन्स लीग फाइनल्स में जरूर खेलेंगे।
बीबीसी के अनुसार, इटली के क्लब जुवेंतस से खेलने वाले 34 वर्षीय रोनाल्डो पिछले वर्ष हुए फीफा विश्व कप के बाद लागातार छह अंतर्राष्ट्रीय मैच नहीं खेले। उन्होंने मार्च में यूरो 2020 क्वालीफायर्स में खेलने के लिए टीम में वापसी की।
सांतोस ने कहा, “उन्हें अपने देश के लिए खेलने का जूनून है। क्वालीफाइंग स्तर में उनके टीम से बाहर होने के कारणों के बारे में बता दिया गया था। कारण पूरी तरह से वैध थे और उसे समझा जा सकता था। उन्होंने हमें समझाया और हमने समझा। हमें लगा कि सबसे बढ़िया तरीका यही है कि उन्हें टीम में शामिल न किया जाए।”
पुर्तगाल पांच जून को सेमीफाइनल में स्विट्जरलैंड से भिड़ेगी। विजेता का सामना इंग्लैंड या हॉलैंड में से किसी से होगा।
टूर्नामेंट का फाइनल नौ जून को पोटरे में खेला जएगा।