पुणे, 9 मई (आईएएनएस)| महाराष्ट्र के पुणे में गुरुवार को साड़ी की एक प्रसिद्ध दुकान में आग लगने से कम से कम चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुणे पुलिस (ग्रामीण) के एक अधिकारी के अनुसार, शहर के बाहरी क्षेत्र में स्थित देवाची उर्ली में स्थित दुकान में आग की खबर सुबह पांच बजे मिली जब दुकान के कर्मचारी दुकान में ऊपर के कमरे में सो रहे थे।
जांच अधिकारी एस.बी. बांदकर ने कहा कि आग बहुत जल्द दुकान से ऊपर के कमरे तक फैल गई और वहां सो रहे पांच कर्मचारियों की दम घुटने से मौत हो गई।
प्राथमिक जांच के अनुसार, दुकान में बाहर से ताला लगा था जिससे कर्मचारी उसमें अंदर फंस गए।
मृतकों की पहचान राकेश माहीवाल, धर्मराम बदियार, सूरज शर्मा, धीरज चंदाक और राकेश वेहर के रूप में हुई है।
बांदकर ने आईएएनएस से कहा, “हमने दुकान के मालिक को समन भेजा है और कार्रवाई शुरू करने से पहले मामले की हर कोण से जांच कर रहे हैं।”
पुलिस ने कहा कि मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका के चलते वे यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि क्या दुकान में और कर्मचारी भी सो रहे थे।
Pune: Fire broke out in a cloth godown in Uruli Devachi village in the early hours today. 4 fire tenders were rushed to the spot, fire under control now. Injured rushed to hospital. More details awaited. #Maharashtra pic.twitter.com/ntb8bTwr1Q
— ANI (@ANI) May 9, 2019
आग बुझाने के लिए अग्निशमन दल की पांच गाड़ियां आ गई हैं और अग्निशमनकर्मी आग बुझाने का प्रयास कर रहे हैं।
आग लगने का कारण फिलहाल पता नहीं चला है।
पुलिस नें बताया कि राहत दल प्रभावित स्थान पर पहुँच चुके हैं और पीड़ितों को अस्पताल पहुँचाया गया है।
आग में लाखों रुपये की साड़ियां जलकर राख हो गईं।
बांदकर ने कहा कि लगभग चार घंटों की मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह नियंत्रण पा लिया गया और आगे की कार्यवाही जारी है।
अंतिम खबर आने तक इस दुर्घटना में 5 लोगों की मौत हो गयी है।