टीवी अभिनेता अर्जित तनेजा जो आखिरी बार शो ‘कलीरे’ में नज़र आये थे, वह एक बार फिर नए शो के साथ आ रहे हैं। खबरों के अनुसार, अर्जित अपने आगामी शो “बहु बेगम” में अभिनेत्री समीक्षा जैस्वाल के साथ नज़र आएंगे।

हाल ही में, अर्जित ने शो के सेट से एक तस्वीर साझा की है जिसमे वह अपने सह-कलाकारों के साथ पोस देते दिखाई दे रहे हैं। तस्वीर में, अर्जित के साथ समीक्षा और सुप्रिया शुक्ला नज़र आ रही हैं।

bahu begum

अभिनेत्री सुप्रिया जो फ़िलहाल शो ‘कुंडली भाग्य’ में सरला का किरदार निभा रही हैं, वह “बहु बेगम” में एक अहम किरदार निभाती दिखाई देंगी। दिलचस्प बात ये है कि सुप्रिया और अर्जित साथ में शो ‘कुमकुम भाग्य‘ में काम कर चुके हैं। ऐसी खबर है कि अभिनेत्री आम्रपाली गुप्ता को मेकर्स ने एक मुस्लिम महिला का नकारात्मक किरदार निभाने के लिए साइन किया है।

काम की बात की जाये तो, आम्रपाली को ‘कुबूल है’, ‘इश्कबाज़’, ‘दिल बोले ओबेरॉय’, ‘कलीरे’, और ‘तुझसे है राब्ता’ जैसे शो में देखा गया। वह हाल ही में ‘विश या अमृत – सितारा’ में कालिंदी की भूमिका निभाते हुए देखी गई थीं।

Amrapali Gupta

अभिनेता अर्जित ‘कुमकुम भाग्य’ के साथ मशहूर हुए थे और आखिरी बार ‘कलीरे’ में नजर आए। उन्हें ‘स्प्लिट्सविला सीज़न 6’ में भी देखा गया था। कुछ दिनों पहले, अर्जित अपने सह-कलाकारों से मिले थे और उनके साथ जमकर मस्ती की। अर्जित श्रीति झा, विन राणा, उनकी पत्नी नीता सोफियानी और चारू मेहता के साथ मुंबई के एक आलीशान रेस्टोरेंट में डिनर के लिए गए थे।

Arjit Taneja

जबकि समीक्षा को ‘ज़िन्दगी की महक’ शो में देखा गया था।
Samiksha Jaiswal

 

By साक्षी बंसल

पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *