बीकानेर, 8 मई (आईएएनएस)| भारत की सबसे प्रसिद्ध मोटरस्पोर्ट्स रैली डेजर्ट स्टॉर्म-2019 की शुरुआत बुधवार को बीकानेर के रेतीले रास्तों से हो गई है।
फोर व्हीलर ब्रिगेड में तीन बार के एपीआरसी चैम्पियन गौरव गिल, संदीप सिद्धू, लखापा सेरिंग और फिलिपोस माथाई बढ़त बनाए हुए हैं जबकि डकार रैली में हिस्सा लेने वाले सी.एस. संतोष, आर. नटराज, एश्वर्य पीएम और इमरान पाशा ने टू व्हीलर में बढ़त हासिल की हुई है।
गर्मी से बचने के लिए आयोजक नार्दर्न मोटरस्पोर्ट्स ने कुछ बदलाव किए हैं जिनके तहत स्पेशल स्टेज को सुबह और शाम कराने का फैसला किया गया है।
मोटरस्पोर्ट्स की दुनिया ने इस रेस के साथ आर्मी की वापसी का भी स्वागत किया जिसने अपनी 10 टीमें फोर व्हीलर श्रेणी में उतारी हैं तो वहीं तीन टीमें टू व्हीलर वर्ग में। चार दिन तक चलने वाली यह रैली चालकों को राजस्थान के थार डेजर्ट की गहराई में ले जाएगी और जैसलमेर में खत्म होगी।
इस साल तीन श्रेणियों में रैली को विभाजित किया गया है। 34 टीमें (चालक और सह-चालक) एक्स्ट्रीम कैटेगरी में हिस्सा ले रही हैं, आठ टीमें (चालक और सहचालक) एनड्यूरे कैटेगरी में और 40 चालक मोटो कैटेगरी में शिरकत कर रहे हैं।
10 स्पेशल स्टेज एक्स्ट्रीम कैटेगरी में हैं तो वहीं सात मोटो कैटेगरी में। सबसे लंबी दूरी एक्स्ट्रीम कैटेगरी में 200 किलोमीटर है। एनड्यूरे कैटेगरी टीएसडी प्रारूप में आयोजित की जाएगी। अगले चार दिनों में चालक 2,000 किलोमीटर की दूरी तय करेंगे।