कोलंबो, 7 मई (आईएएनएस)| बीते अप्रैल महीने में श्रीलंका में कुल 1,66,900 पर्यटक आए जो पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 7.5 फीसदी कम रहा।
अधिकारियों ने मंगलवार को आंकड़े बताए और गिरावट की वजह बताते हुए कहा कि ईस्टर के दिन हुए आत्मघाती हमलों के बाद बहुत से लोगों ने अपनी श्रीलंका की यात्रा रद्द कर दी।
21 अप्रैल को हुए आत्मघती हमलों में तीन चर्चो और तीन हटलों को निशाना बनाया गया था जिसमें 250 से अधिक लोगों की जान चली गई थी और सैकड़ों लोग घायल हो गए थे।
श्रीलंका पर्यटन विकास प्राधिकरण (एसएलटीडीए) ने कहा कि श्रीलंका पर्यटन के लिए पांच सबसे बड़े बाजार ब्रिटेन, भारत, जर्मनी, चीन और ऑस्ट्रेलिया हैं।
समाचरा एजेंसी सिन्हुआ ने आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि अप्रैल से पहले इस साल 900,000 पर्यटकों ने श्रीलंका की यात्री की थी, जो कि पिछले साल के चार महीनों के मुकाबले 2.2 फीसद अधिक है।
हमलों के बाद से सबसे ज्यादा श्रीलंका के पर्यटन पर असर पड़ा है।