Fri. Nov 29th, 2024
    एयरटेल

    नई दिल्ली, 7 मई (आईएएनएस)| प्रमुख दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल और हुजेस नेटवर्क सिस्टम्स, एलएलसी (हुजेस) की सहयोगी इकाई, हुजेस कम्युनिकेशंस इंडिया ने मंगलवार को भारत में अपने ‘वेरी स्माल अपर्चर टर्मिनल’ (वीसैट) कारोबार को एक साथ करने के एक समझौते की मंगलवार को घोषणा की।

    एयरटेल और हुजेस की ओर से जारी एक संयुक्त बयान में कहा गया है कि हुजेस की इस संयुक्त कंपनी में मेजॉरिटी हिस्सेदारी होगी और एयरटेल की भी काफी हिस्सेदारी होगी।

    बयान में कहा गया है, “यह नया संयुक्त उपक्रम उद्यम और सरकारी नेटवर्क के लिए सुरक्षित और विश्वसनीय ब्राडबैंड सैटेलाइट और हाइब्रिड समाधान के साथ भारत की सेवा करने के लिए संचालनगत क्षमता और बाजार पहुंच बढ़ाएगा।”

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *