भोपाल, 7 मई (आईएएनएस)| मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान द्वारा 10 दिनों में किसानों का कर्ज माफ न किए जाने के आरोपांे का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मंगलवार को कहा कि कैबिनेट के निर्णय पर 10 दिनों में अमल नहीं हेाता, शिवराज स्वयं मुख्यमंत्री रहे हैं और वह इसे जानते हैं।
पूर्व मुख्यमंत्री चौहान ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का वीडियो मीडिया से साझा करते हुए कहा, “राहुल गांधी ने 10 दिनों में किसानों के कर्ज माफ करने की बात की थी, मगर ऐसा हुआ नहीं।”
शिवराज के आरोप का जवाब देते हुए कमलनाथ ने कहा, “शिवराज सिंह चौहान ने राहुल गांधी का वीडियो दिखाते हुए कहा कि 10 दिनों में.. आप मुख्यमंत्री रहे हो, आप जानते हो कि कैबिनेट का निर्णय है, वह 10 दिनों मंे नहीं होता, पर निर्णय हो गया, फैसला हो गया, आदेश हो गए। यह हमने 10 दिन में नहीं, एक घंटे मंे किया।”
कमलनाथ ने संवाददाता सम्मेलन में वे सारे कागजात दिए और वितरित किए, जो किसानों की कर्जमाफी के लिए अपनाई गई प्रक्रिया से संबंधित हैं। उन्होंने कहा, “यह कर्ज माफ कैसे हुआ, इसके लिए क्या प्रक्रिया अपनाई गई, इसका ब्यौरा है इनमें। शिवराज सिंह चौहान सिर्फ झूठ बोल रहे हैं।”
कमलनाथ ने इन कागजात के जरिए यह बताने की कोशिश की कि कैबिनेट का फैसला तो शपथ लेने के साथ हो गया, मगर अन्य प्रक्रिया को पूरा करने में समय तो लगता ही है।
ज्ञात हो कि किसानों के कर्ज द्वारा 10 दिनों मंे माफ किए जाने के कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के वादे को पूरा किए जाने की बात लगातार कही जा रही है। राहुल के भाषणों का वीडियो मंगलवार को चौहान ने पत्रकारों को सुनाया और आरोप लगाया, “किसानों के कर्ज 10 दिनों में माफ करने की बात कही, मगर हुआ नहीं। राहुल गांधी ने 10 दिनों में कर्ज माफ न करने वाले मुख्यमंत्री को हटाने की भी बात कही थी।”