Thu. Dec 19th, 2024
    इशांत शर्मा

    भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा अब तक एक भी विश्वकप टीम का हिस्सा नही रहे है लेकिन तेज गेंदबाज फिर भी खुश है क्योंकि इंग्लैंड और वेल्स में होने वाले विश्वकप के लिए उन्हें स्टैंडबाई में रखा गया है।

    ऋषभ पंत, नवदीप सैनी, अंबाती रायडू के साथ इशांत शर्मा को इंग्लैंड में होने वाले विश्वकप के लिए चौथे स्टैंडबाई के रुप में रखा गया है। विश्वकप की शुरुआत 30 मई से होना है।

    बोर्ड के एक सूत्र से सोमवार को बताया, ” विश्वकप के लिए सैनी हमारे रिजर्व पेसर के रुप में पहली पंसद होंगे, और उसके बाद इशांत शर्मा दूसरी पसंद। उन्हे इंग्लैंड में गेंदबाजी करने का अनुभव है और वर्तमान में वह शानदार गेंदबाजी कर रहे है।”

    आईपीएल के 12वें संस्करण में इशांत शर्मा ने अबतक खेले 10 मैचो में 10 विकेट चटकाए है जिसमें उनका इकोनोमी रेट भी 7.65 का रहा है।

    एकदिवसीय क्रिकेट में इस लंबे कद वाले गेंदबाज के नाम 80 मैचो में 115 विकेट है और टेस्ट क्रिकेट में वह पिछले कुछ साल से सबको प्रभावित करते आए है।

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *