भोपाल, 6 मई (आईएएनएस)| चुनाव आयोग ने यहां सोमवार को ‘भगवा आतंकवाद भ्रमजाल’ नामक लघु फिल्म के प्रदर्शन पर रोक लगा दी। कांग्रेस ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से शिकायत की थी। यह फिल्म भोपाल से भाजपा उम्मीदवार साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को लेकर बनाई गई है।
सामाजिक संस्था भारत विचार मंच (बीवीएम) ने ‘भगवा आतंकवाद का भ्रमजाल’ नामक लघु फिल्म का एक स्थानीय होटल में सोमवार को प्रदर्शन का ऐलान किया था। इस लघु फिल्म को मुम्बई निवासी राजीव पांडे ने बनाया है और इसे भोपाल में लांच किया जाना था। लघु फिल्म में स्वामी असीमानंद और भोपाल से भाजपा उम्मीदवार प्रज्ञा सिंह ठाकुर और अन्य लोगों को पुलिस की हिरासत में दिखाया गया है। साथ ही इसमें तर्क दिए गए हैं कि पिछली कांग्रेस के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार द्वारा आतंक के आरोप में दोनों को सताया गया।
कांग्रेस ने इस लघु फिल्म के प्रदर्शन पर रोक को लेकर सोमवार दोपहर में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से शिकायत की। शिकायत के आधार पर इस लघु फिल्म के प्रदर्शन पर रोक लगा दी गई। सोमवार दोपहर को एम. पी. नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और उसने फिल्म का प्रदर्शन रोक दिया।