जयपुर, 6 मई (आईएएनएस)| सुपरनोवाज ने सेामवार को यहां सवाई मानसिंह स्टेडियम में जारी महिला टी-20 चैलेंज टूर्नामेंट के पहले मैच में ट्रेलब्लेजर्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
सुपरनोवाज की कप्तानी हरमनप्रीत कौर जबकि ट्रेलब्लेजर्स की कप्तानी स्मृति मंधाना कर रही हैं।
टीमें :
ट्रेलब्लेजर्स : स्मृति मंधाना (कप्तान), सूजी बेट्स, हरलीन देओल, दयालन हेमलता, स्टेफनी टेलर, आर कल्पना (विकेटकीपर), सोफी एक्सलेस्टोन, शकीरा सेल्मन, झूलन गोस्वामी, राजेश्वरी गायकवाड़, दीप्ति शर्मा।
सुपरनोवाज : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), सोफी डिवाइन, चमारी अटापट्टू, जेमिमा रोड्रिग्स, प्रिया पूनिया, नताली शाइवर, तान्या भाटिया (विकेटकीपर), अनुजा पाटिल, राधा यादव, ली तुहुहू, पूनम यादव।