बलिया, 6 मई (आईएएनएस)| उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) पर सोमवार को निशाना साधा, और कहा कि वह (मुख्यमंत्री) इसलिए इस्तीफा स्वीकार नहीं कर रहे, ताकि चुनाव में मेरे झंडे का इस्तेमाल कर सकें।
ओमप्रकाश राजभर ने पांचवें चरण के मतदान के बीच यह बयान देकर हलचल पैदा कर दी है। उन्होंने यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा, “मैंने अपना इस्तीफा 13 अप्रैल को ही दे दिया था। लेकिन भाजपा सरकार मेरा इस्तीफा स्वीकार नहीं कर रही है। भाजपा लोकसभा चुनाव में लाभ लेने के लिए मेरे झण्डे का इस्तेमाल करने के लिए ही मेरे इस्तीफे को स्वीकार नहीं कर रही है।”
राजभर ने कहा, “मैंने भाजपा से कहा था कि हम अपने झंडे के तहत चुनाव लड़ेंगे और वह भी एक सीट पर। लेकिन इस पर सहमति नहीं बनी। साथ ही जब मैंने अपना इस्तीफा दिया तो वह भी स्वीकार नहीं किया गया। इस स्थिति में मैंने चुनाव आयोग से शिकायत भी की है।”
राजभर ने बताया कि वह इस मसले पर चुनाव आयोग में लिखित शिकायत कर चुके हैं, लेकिन चुनाव आयोग भाजपा से मिलीभगत के कारण कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है।
उन्होंने उत्तर प्रदेश में महागठबंधन की विजय का दावा किया तथा कहा कि भाजपा भले ही कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को पप्पू बोले, लेकिन भाजपा सबसे अधिक परेशान पप्पू से ही है, क्योंकि पप्पू भाजपा की हवा निकाल रहे हैं।
ओम प्रकाश अक्सर अपनी ही सरकार के खिलाफ बयानबाजी करते रहे हैं। जिसे लेकर भाजपा और राजभर के रिश्तों में कड़वाहट बनी हुई है। राजभर पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री हैं और वह लोकसभा टिकटों को लेकर भाजपा से नाराज चल रहे हैं।