श्रीनगर, 6 मई (आईएएनएस)| पांच महीने पहले उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक विश्वविद्यालय से गायब हुआ कश्मीरी छात्र पाकिस्तान की जेल में बंद है। परिवार वालों ने सोमवार को यह जानकारी दी।
नोएडा के एक निजी विश्वविद्यालय से 23 वर्षीय सैयद वाहिद पिछले साल 12 दिसंबर को गायब हो गया था।
सैयद के पिता ने पुलिस को बताया कि उन्हें पाकिस्तान से फोन आया और हाल ही में वहां की जेल से रिहा हुए एक कैदी ने उन्हें बताया की उनका बेटा जेल में बंद है।
पुलिस के सूत्रों ने बताया कि उनके दावे की सत्यता की जांच की जा रही है।
उत्तरी कश्मीर के रहने वाले परिवार ने इससे पहले नोएडा के पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया था।