होशंगाबाद, 6 मई (आईएएनएस)| लोकतंत्र के महापर्व लोकसभा चुनाव में हर व्यक्ति अपनी हिस्सेदारी सुनिश्चित करना चाहता है। मध्य प्रदेश के होशंगाबाद संसदीय क्षेत्र में एक पिता ने पुत्र शोक के बावजूद सोमवार को वोट डाल कर एक उदाहरण पेश किया है।
होशंगाबाद जिले के किशन उन लोगों के लिए एक मिसाल हैं, जो जीवन की व्यस्तताओं और अन्य कामों का हवाला देकर मतदान के लिए नहीं जाते। किशन होशंगाबाद विकासखंड एवं सिवनीमालवा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम आमुपुरा के निवासी हैं। रविवार को उनके पुत्र राकेश का निधन हो गया। लेकिन किशन ने देश के प्रति अपने फर्ज को समझते हुए मतदान केन्द्र पहुंचकर मतदान किया। किशन जैसे जागरूक मतदाता को लोकतंत्र का सच्चा प्रहरी माना जा रहा है।
किशन देश के लिए एक सक्षम और बेहतर सरकार चुने जाने के पक्षधर हैं। किशन जब मतदान केंद्र पहुंचे तो लोगों को अचरज हुआ। मगर उन्होंने समाज के उन लोगों के सामने उदाहरण पेश किया है, जो मतदान करने नहीं जाते।