तिरुवनंतपुरम, 6 मई (आईएएनएस)| अपने गृह जिलों से बाहर नौकरी करने वाले केरल पुलिस कर्मियों के डाक मत पत्रों में संदिग्ध हेर-फेर के बाद केरल पुलिस प्रमुख लोकनाथ बेहरा ने मामले की जांच का आदेश दिया है।
केरल की 20 लोकसभा सीटों पर 23 अप्रैल को चुनाव हुआ था।
खुफिया विभाग ने उन आरोपों के बाद जांच शुरू कर दी है जिनमें कहा गया है कि केरल पुलिस एसोसिएशन के मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) समर्थित पदाधिकारियोंने यह हेर-फेर किया है।
डाक मत पत्र के मुद्दे पर दो पुलिस अधिकारियों की बातचीत का ऑडियो वायरल होने के बाद बेहरा ने जांच का आदेश दिया।
जानकार सूत्रों के अनुसार, हेर-फेर के मामले की चार पन्नों की रिपोर्ट बेहरा को सोंपी गई है जिसमें दोनों पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई और साथ में व्यापक जांच की सिफारिश की गई है।
एसोसिएशन में 58,000 पुलिस अधिकारी हैं और कहा जाता है कि इसका नेतृत्व कथित रूप से माकपा के करीबी लोग करते हैं।