Mon. Dec 23rd, 2024
    voting

    पटना, 6 मई (आईएएनएस)|लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में बिहार की पांच सीटों के लिए सोमवार को मतदान शांतिपूर्ण ढंग से जारी है। अपराह्न् दो बजे तक लगभग 40 प्रतिशत मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर चुके हैं। सारण लोकसभा क्षेत्र के एक मतदान केंद्र पर ईवीएम तोड़ने का एक मामला सामने आया है।

    पांचवें चरण में बिहार की जिन पांच सीटों पर मतदान हो रहे हैं, उनमें हाजीपुर, सारण, मुजफ्फरपुर, मधुबनी और सीतामढ़ी शामिल हैं। इन क्षेत्रों में 87.66 लाख से ज्यादा मतदाताओं के लिए 8,899 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।

    राज्य निर्वाचन विभाग के मुताबिक, राज्य की इन सीटों पर अपराह्न् दो बजे तक 39़ 97 प्रतिशत मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर चुके हैं। इनमें सबसे अधिक 44़ 0 प्रतिशत मतदान सारण में हुआ है, जबकि सबसे कम 36़ 25 प्रतिशत मतदान मधुबनी लोकसभा क्षेत्र में हुआ है। शुरू में कुछ मतदान केंद्रों पर ईवीएम खराब होने की सूचना मिली थी, जिन्हें तुरंत दुरुस्त करवा कर मतदान प्रारंभ करवा दिया गया।

    इस बीच, सारण लोकसभा क्षेत्र में एक मतदाता ने सोनपुर विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 131 पर एक इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) को पटककर तोड़ दिया। इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।

    सारण के पुलिस अधीक्षक हरिकिशोर राय ने बताया, “जिले में मतदान शांतिपूर्ण ढंग से चल रहा है। इस बीच सोनपुर विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 131 पर मतदान करने आए एक मतदाता ने ईवीएम यूनिट को पटककर तोड़ दिया। इससे कुछ समय के लिए मतदान का कार्य बाधित रहा। बाद में बैलेट यूनिट बदल दी गई और मतदान कार्य फिर से प्रारंभ हो गया है।”

    उन्होंने बताया कि ईवीएम तोड़ने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिसकी पहचान गोपाल पासवान के रूप में हुई है।

    इन क्षेत्रों से कुल 82 प्रत्याशी चुनावी मैदान में किस्मत आजमा रहे हैं। हाजीपुर में मुख्य मुकाबला लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के प्रदेश अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के शिवचंद्र राम के बीच है। जबकि सारण में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूड़ी और राजद के चंद्रिका राय आमने-सामने हैं।

    मुजफ्फरपुर में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की ओर से भाजपा प्रत्याशी अजय निषाद के सामने विपक्षी महागठबंधन से विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के राजभूषण चौधरी मैदान में हैं। मधुबनी लोकसभा क्षेत्र में भाजपा के अशोक यादव और वीआईपी के बद्री पूर्वे के बीच की जंग में पूर्व सांसद शकील अहमद भी निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में मुकाबला कर रहे हैं।

    सीतामढ़ी में राजग की ओर से जद (यू) के सुनील कुमार पिंटू और राजद के अर्जुन राय के बीच कांटे की टक्कर है।

    इस चरण के चुनाव को लेकर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। सभी मतदान केंद्रों पर अर्धसैनिक बलों और बिहार सैन्य बल की तैनाती की गई है।

    बिहार में मौजूदा आम चुनाव में राजनीतिक समीकरण पिछले आम चुनाव से बिल्कुल अलग हैं। पिछले चुनाव में जद (यू) अकेले भाजपा के खिलाफ मैदान में थी, लेकिन इस बार जद (यू) और भाजपा साथ में चुनाव लड़ रहे हैं। इन्हें राजद, कांग्रेस और दूसरी पार्टियों से कड़ी चुनौती मिलने की संभावना है।

    उल्लेखनीय है कि बिहार की 40 लोकसभा सीटों के लिए सभी सात चरणों में मतदान होना है। पहले चरण में 11 अप्रैल को चार लोकसभा क्षेत्रों में तथा दूसरे, तीसरे और चौथे चरण में पांच-पांच क्षेत्रों में मतदान संपन्न हो चुका है। मतगणना 23 मई को होगी।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *