Wed. Dec 25th, 2024
    voting

    लखनऊ, 5 मई (आईएएनएस)| उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर के आठ, हमीरपुर के एक और आगरा के एक मतदान केन्द्रों पर छह मई पुनर्मतदान होगा।

    मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल. वेंकटेश्वर लू ने बताया कि शाहजहांपुर लोकसभा सीट के जलालाबाद (132) के सेठ सियाराम इंटर कालेज जलालाबाद (289) कमरा नंबर-3, तिलहर (133) के एल.वी.जे.पी. इंटर कालेज (68) कमरा नंबर-4 तथा प्राथमिक पाठशाला रहदेवा (327), पुवायां (134) के जूनियर हाईस्कूल पुवायां (368) तथा सरस्वती शिशु मंदिर विवेकानन्द (351) के साउथर्न कमरा, ददरौल (136) के प्राथमिक पाठशाला नगला बनवारी (140), प्राथमिक पाठशाला रामखेड़ा (255) तथा प्राथमिक पाठशाला कटिया रज्जब (371) में 6 मई को फिर से मतदान होगा।

    इसी क्रम में लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र हमीरपुर में चरखारी (231) के प्राथमिक विद्यालय फदना (127) में, 18-लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र आगरा में आगरा कैंट (87) के माननीय कांशीराम उच्चतम माध्यमिक विद्यालय कोटली बगीचा चक सोयम (466) कमरा नंबर-3 में छह मई को पुनर्मतदान होगा।

    गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के लिए कराए गए मतदान के दौरान जिन बूथों पर ईवीएम और वीवीपैट मशीनों की खराबी से मतदान दो घंटे और इससे अधिक समय तक प्रभावित रहा था, वहां भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर सोमवार को सुबह 10 बजे से शाम छह बजे तक कड़ी सुरक्षा के बीच पुनर्मतदान कराया जाएगा।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *