Mon. Sep 30th, 2024
    sevilla vs leganes

    सेविले (स्पेन), 4 मई (आईएएनएस)| लेग्नेस ने स्पेनिश लीग के 36वें दौर के मैच में शुक्रवार रात यहां सेविला को 3-0 से मात देकर अगले सीजन उसके यूरोपीय चैम्पियंस लीग में खेलने की उम्मीदों को तगड़ा झटका दिया।

    समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, इस बड़ी जीत के बाद लेग्नेस की टीम 45 अंकों के साथ नौवें पायदान पर पहुंच गई और अब वह लगातार तीसरे सीजन में स्पेन के शीर्ष स्तरीय लीग में खेलेगी।

    दूसरी ओर, सेविला 55 अंकों पांचवें स्थान पर काबिज है। चौथे स्थान पर मौजूद गटाफे के भी 55 अंक हैं, लेकिन उसने एक मैच कप खेला है।

    स्टार मिडफील्डर एवर बनेगा के बिना मैदान पर उतरने वाली सेविला की शुरुआत खराब रही।

    लेग्नेस ने दमदार शुरुआत की और उसे आठवें मिनट में बढ़त मिल गई। मेहमान टीम के लिए मैच का पहला गोल युसुफ एन-नेसिरी ने दागा।

    अपनी बढ़त को दोगुना करने के लिए भी लेग्नेस को अधिक इंतजार नहीं करना पड़ा। 20वें मिनट में मेहमान टीम ने मूव बनाया और मार्टिन ब्राथवेट ने सेविला के गोलकीपर टॉमस वाक्लिक को भेदने में कामयाब रहे।

    इसके बाद, सेविला की टीम ने संयम बरता और पहले हाफ में कोई गोल नहीं खाया।

    दूसरे हाफ की शुरुआत से ही सेविला आक्रामक रुख अपनाया और गोल करने का प्रयास किया। हालांकि, उसे कामयाब नहीं मिली।

    मैच के 82वें मिनट में ऑस्कर रॉड्रिगेज ने गोल करते हुए लेग्नेस की जीत सुनिश्चित कर दी।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *