Thu. Dec 19th, 2024

    एकदम से अनुभवी अभिनेत्री मुमताज़ के निधन की खबरें मीडिया पर छा गयी थी। ऐसी अफवाहें बनने लगी कि 60 और 70 के दशक में सभी के दिलों पर राज़ करने वाली अदाकारा ने दुनिया को अलविदा कह दिया है और ऐसा तब हुआ जब मुमताज़ की मौत का दावा करने वाला एक ट्वीट वायरल हो गया।

    सोशल मीडिया पर दिग्गज अभिनेत्री मुमताज की मौत की अफवाह पर लगाम लगाते हुए उनकी बेटी तान्या माधवानी ने कहा कि वह बिल्कुल स्वस्थ हैं और लंदन में हैं।

    तान्या ने इंस्टाग्राम पर लिखा, “बेहद दुर्बल करने वाली बात, दूसरी बार मेरी मां की मौत की अफवाह। वह बिल्कुल स्वस्थ हैं और हमेशा की तरह खूबसूरत दिखती हैं। उन्होंने मुझे कहा कि उनके प्रशंसकों को उनके स्वस्थ होने की जानकारी दे दूं। ये अफवाह बकवास है।”

    इसके साथ ही एक वीडियो में तान्या ने कहा, “मेरी मां बिल्कुल ठीक हैं। वह लंदन में हैं। उन्होंने आप सबको ढेर सारा प्यार भेजा है।”

    मुमताज की मौत पर चर्चा तब शुरू हुई जब शुक्रवार रात को कुछ सोशल मीडिया यूजर्स और प्रमुख फिल्म व्यापार विशेषज्ञों ने उनके निधन के बारे में पोस्ट किया।

    71 वर्षीय इस अभिनेत्री को ‘दो रास्ते’, ‘बंधन’, ‘लोफर’ जैसी फिल्मों में दमदार अभिनय के लिए जाना जाता है।

    mumtaz

    अब फिल्ममेकर मिलाप ज़ावेरी ने ट्विटर के माध्यम से इन सभी अफवाहों को खारिज कर दिया है। उन्होंने ट्वीट किया-“मुमताज़ आंटी ज़िंदा हैं और एकदम ठीक हैं। अभी उनसे और उनकी भतीजी से ही बातचीत हुई है। वह चाहती हैं कि अफवाहें बंद हो जाए।”

    https://twitter.com/zmilap/status/1124372696949641216?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1124372696949641216&ref_url=https%3A%2F%2Ftimesofindia.indiatimes.com%2Fentertainment%2Fhindi%2Fbollywood%2Fnews%2Fyesteryear-actress-mumtaz-is-alive-director-milap-zaveri-confirms-with-a-tweet%2Farticleshow%2F69169315.cms

    उन्होंने एक ट्वीट का जवाब देते हुए भी इसी बात को दोहराया। उन्होंने लिखा-“सच नहीं है। अभी अभी मुमताज़ आंटी और उनकी भतीजी से कांफ्रेंस पर बात हुई है। वह स्वस्थ और फुर्तीली हैं।”

    https://twitter.com/zmilap/status/1124372429101342720?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1124372429101342720&ref_url=https%3A%2F%2Ftimesofindia.indiatimes.com%2Fentertainment%2Fhindi%2Fbollywood%2Fnews%2Fyesteryear-actress-mumtaz-is-alive-director-milap-zaveri-confirms-with-a-tweet%2Farticleshow%2F69169315.cms

    उन्होंने राजेश खन्ना के साथ ‘दो रास्ते’ और ‘बंधन’, राजेंद्र कुमार की फिल्म ‘तांगेवाला’, शशि कपूर के साथ ‘चोर मचाये शोर’, धर्मेंद्र के साथ ‘लोफर’ और ‘झील के उस पार’ और फ़िरोज़ खान के साथ ‘मेला’, ‘अपराध’ और ‘नागिन’ जैसी फिल्मो में काम किया था।
    वही मिलाप जावेरी की बात की जाये तो, उन्होंने हाल ही में फिल्म ‘मरजावां‘ का निर्देशन पूरा किया है। फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा, रितेश देशमुख, रकुल प्रीत सिंह और तारा सुतारिया अहम किरदार में दिखाई देंगे। एक्शन-थ्रिलर फिल्म 2 अक्टूबर के मौके पर रिलीज़ हो रही है।

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *