जयपुर, 3 मई (आईएएनएस)| राजस्थान के नागौर में थार रेगिस्थान के छोर पर स्थित नागौर में शुक्रवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता तीन दर्ज की गई।
अधिकारियों ने कहा कि भूकंप सुबह 10.51 बजे आया। इससे इलाके में किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है।