Wed. Oct 8th, 2025
tiger woods

वॉशिंगटन, 3 मई (आईएएनएस)| अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प दिग्गज गोल्फ खिलाड़ी टाइगर वुड्स (Tiger Woods) को 6 मई को प्रेसिडेंशियल मेडल ऑफ फ्रीडम से नवाजेंगे। वुड्स राष्ट्रपति के हाथों व्हाइट हाउस में यह मेडल ग्रहण करेंगे।

समाचार पत्र एफे के मुताबिक गोल्फ में शानदार योगदान के लिए ट्रम्प को यह मेडल प्रदान किया जा रहा है। 43 साल के वुड्स ने अप्रैल में ही 10 साल के अंतराल के बाद अगस्ता में पांचवां मास्टर्स खिताब जीता था।

प्रेसिडेशियल मेडल ऑफ फ्रीडम अमेरिका का सबसे ऊंचा नागरिक सम्मान है। यह सम्मान हासिल करने वाले वुड्स चौथे गोल्फर हैं। 1963 में तत्तकालीन राष्ट्रपति जॉन एफ केनेडी ने इस सम्मान की शुरुआत की थी।

यह सम्मान हासिल करने वाले अन्य गोल्फरों में जैक निकलॉस, अर्नाल्ड पाल्मर और पीजीए टूर के पहले अश्वेत खिलाड़ी चार्ली सिफोर्ड शामिल हैं।

By पंकज सिंह चौहान

पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *