मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच गुरुवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में इस आईपीएल संस्करण का सबसे अहम मुकाबलो में से एक खेला गया था। जहां दोनो टीम को प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए मैच जीतना जरुरी था। पूरा मैच समाप्त होने के बावजूद मैच में परिणाम नही आया और मैचो के सुपर ओवर में ले जाना पड़ा, जहां मुंबई इंडियंस ने मैच जीतकर प्लेऑफ में जगह बनाई।
मैच में जीत मिलने के बाद मुंबई इंडिंयस की टीम के कुशल कप्तान रोहित शर्मा ने कहा प्लेऑफ की यात्रा तक टीम किसी भी एक खिलाड़ी पर निर्भर नही रही और टीम ने दबाव की स्थिती में भी संयम होकर खेला है।
रोहित ने कहा, ” यह हमारे लिए अच्छी बात है कि हम एक मैच शेष रहते प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर गए है। 2017 में जब हमने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया था तब हमारे हाथ में दो मैच शेष थे। एक टीम के रुप में हमने अच्छी क्रिकेट खेली है और हमने दबाव की परिस्थितियों में भी संयम के साथ खेला है।”
उन्होने आगे कहा, ” टीम में हर खिलाड़ी ने अपनी जिम्मेदारी को समझा है इसलिए श्रेय देने के लिए हमारे पास कोई एक खिलाड़ी नही है, जिसमें क्विटंन डी कॉक भी सबसे ज्यादा रन बनाने वालो की सूची में शीर्ष पांच में है। यह केवल एक या दो खिलाड़ियो की बात नही है।”
विस्तार में बताते हुए रोहित ने आगे कहा, ” अगर आप टूर्नामेंट जीतना चाहते है तो हर खिलाड़ी को अच्छा खेलना होगा। यही इस टीम की पहचान है चाहे वह क्विंटन डी कॉक हो या राहुल चाहर हो। हम व्यक्तियों को अपने दम पर खेल जीतने में विश्वास नहीं करते हैं। हम चाहते है कि हर खिलाड़ी मैच में योगदान दे और हमें जीत की रेखा के पार पहुंचाए।”
राहुल ने कहा स्पिन गेंदबाजी के 8 ओवरो ने एसआरएच को मैच से दूर रखा क्योंकि राहुल चाहर ने 21 और क्रुणाल पांड्या ने 22 रन देकर 2 विकेट चटकाए।
दाएं हाथ के बल्लेबाज ने कहा, ” वह परिस्थिती को अच्छे से जानते थे। विजय शंकर और मनीष पांडे बल्लेबाजी कर रहे थे और वह अपनी लेंथ से नही चूक रहे थे। उनके 8 ओवर मैच में बदलाव का एक कारण है। उन्होने गिली गेंद के साथ अच्छा प्रदर्शन किया जो आसान नही होता।”