Tue. Oct 1st, 2024
    amit-shah-

    राजगढ़ (मध्य प्रदेश), 2 मई (आईएएनएस)| भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष अमित शाह ने यहां गुरुवार को कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने सत्ता में आते ही ‘तबादला उद्योग’ चालू कर दिया। एक-एक अधिकारी के तीन-तीन तबादले हुए। जब इनके एक करीबी के यहां इनकम टैक्स का छापा पड़ा, तो 281 करोड़ की काली कमाई पकड़ी गई। जरा सोचिए, इन्होंने तीन महीन में 281 करोड़ की कमाई कर ली, तो ये 60 महीनों में प्रदेश का क्या हाल करेंगे?

    शाह ने राजगढ़ के ब्यावरा, नीमच के मनासा अैार सीहोर के आष्टा में जनसभाओं को संबोधित किया। शाह ने कहा, “कांग्रेस की पांच पीढ़ियों ने 55 सालों तक देश पर राज किया। ये गरीबी हटाने की बात करते रहे, लेकिन अब तक गरीबी नहीं हटा पाए। इनकी सरकारें 55 सालों में जो काम नही कर पाईं, वो मोद सरकार ने पांच सालों में कर दिखाया है।”

    शाह ने आगे कहा, “मोदी सरकार ने देश के किसानों को सम्मान निधि योजना के अंतर्गत हर साल छह हजार रुपये देना तय किया, लेकिन प्रदेश की कमलनाथ सरकार ने किसानों की सूची नहीं भेजी, जिसके कारण प्रदेश के किसानों को इस योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है।”

    शाह ने कहा, अभी कश्मीर में चुनाव हुए, राहुल बाबा के सहयोगी उमर अब्दुल्ला कहते हैं कि कश्मीर में अलग से प्रधानमंत्री होना चाहिए। कांग्रेस और उसके सहयोगी दल कश्मीर को भारत से अलग करना चाहते हैं। लेकिन हम सरकार में रहें या न रहें, भाजपा कार्यकर्ताओं के रहते कश्मीर को कोई भारत से अलग नहीं कर सकता।

    शाह ने आगे कहा, मोदी सरकार ने कश्मीर का आतंकवादियों का समर्थन करने वाले संगठनों पर रोक लगा दी। आतंकियों के मददगारों की सुरक्षा हटा ली, यासीन मलिक जैसे नेताओं को जेल में डाल दिया। आतंकियों को मिलने वाली फंडिग रोक दी।

    भाजपा के संकल्पपत्र का जिक्र करते हुए शाह ने कहा, “हमने संकल्प लिया है कि नरेंद्र मोदी की सरकार बनने के बाद वर्ष 2022 तक एक भी घर ऐसा नहीं होगा जहां गैस का चूल्हा नहीं होगा, एक भी घर ऐसा नहीं होगा जहां बिजली नहीं होगी, एक भी घर ऐसा नहीं होगा जहां शौचालय नहीं होगा। पीने का पानी नहीं आता होगा, स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं होंगी। ऐसे भारत के निर्माण के लिए हम चुनाव जीतना चाहते हैं।”

    उन्होंने वर्ष 2003 की याद दिलाते हुए कहा कि राज्य में सड़कों का बुरा हाल था, बिजली आती नहीं थी, खेतों को पानी नहीं मिलता था। शिवराज के नेतृत्ववाली सरकार ने 15 साल में राज्य को बीमारू से विकसित बना दिया। अब लोगों को यह पता ही नहीं चलता कि राज्य का मुख्यमंत्री कमलनाथ हैं या दिग्विजय सिह। हर तरफ भ्रम है।

    मोदी की प्रशंसा और राहुल पर व्यक्तिगत आक्षेप करते हुए शाह ने कहा, “वह ऐसे प्रधानमंत्री हैं जो 24 घंटों में से 18 घंटे काम करते हैं, वहीं राहुल गांधी हैं जो जरा सी गर्मी पड़ते ही छुट्टी पर चले जाते हैं। वह कहां गए, यह उनकी मां तक को पता नहीं होता।”

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *