राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत नें आज सांभर में जनसभा को संबोधित किया और इस दौरान उन्होनें वर्तमान मोदी सरकार पर कई मुद्दों के जरिये हमला किया।
अशोक गहलोत नें सांभर में अपने भाषण में कहा, “सांभर की पवित्र धरा पर आकर मुझे बहुत ही प्रसन्नता का अनुभव हुआ और आपका उत्साह देखकर आशा है कि आप का आशीर्वाद, समर्थन और सहयोग हमारी बहन कृष्णा पूनिया को मिलेगा और आप के आशीर्वाद से वह कामयाब होकर जाएगी लोकसभा के अंदर तो मैं इतना कह सकता हूं चुनाव जीतने के बाद में वह आप के बीच आती जाती रहेगी, आपके सुख दुख में साथी बनेगी और लोकसभा क्षेत्र जयपुर ग्रामीण है उनकी समस्याओं को दिल्ली की पंचायत में उठाने में कोई कमी नहीं रखेगी, यह बात कहने के लिए हम लोग हाजिर हुए हैं।”
गहलोत ने आगे कहा, “आप सब जानते हैं कि चुनाव बड़ा महत्वपूर्ण है 3 महीने पहले आपने सरकार बनाई दुर्भाग्य से हमारे साथी विद्याधर जी बहुत कम वोटों से हार गए चुनाव, जीत सकते थे मुझे बताया गया कि कुछ लोगों ने साथ नहीं दिया, भीतरघात किया तो वो कामयाब नहीं हो पाए मुझे इस बात का दुख है, लोकतंत्र में तो एक-एक सीट का महत्व होता है। यह लोकतंत्र आप को कांग्रेस का दिया हुआ है। आप से मेरी अपील है एक-एक वोट कृष्णा पूनिया जी को दिलवाना है उनको कामयाब करना है और जिस प्रकार से इस देश में हालात बने हैं।”
मोदी सरकार पर हमलावर होते हुए उन्होनें कहा, “छले चुनाव में मोदी जी ने बहुत जुमलेबाजी करी, झूठे वादे किए जनता से, काला धन लेकर आएंगे, 2 करोड़ युवाओं को रोजगार देंगे, कोई भी वादा पूरा नहीं किया महंगाई कम कर देंगे फिर भी डीजल पेट्रोल के दाम बढ़ते गए, रुपए का अवमूल्यन हो गया जो वादे किए चाहे गंगा मैया को साफ करने की बात हो , कौन सा वादा उन्होंने पूरा किया? बुलेट ट्रेन लेकर आएंगे, जो वादे किए झूठे साबित हुए अब उनकी पोल खुल चुकी है होना यह चाहिए कि आज आपके बीच में आकर के 5 साल की उपलब्धियां बताएं बीजेपी वाले, 5 साल हमने यह काम किए और यह काम हम करेंगे, अपनी नीतियां कार्यक्रम और सिद्धांत बताया जाए यह लोकतंत्र का तकाजा है और यह वोटों का राज भी कांग्रेस का दिया हुआ राज है जो 70 साल से कायम है देश के अंदर।”
उन्होनें आगे कहा, “हिंदुस्तान और पाकिस्तान साथ में आजाद हुए थे हमारा सौभाग्य है कि 70 साल के बाद में भी लोकतंत्र को कायम रखा इसलिए आज गरीब से गरीब इंसान का भी मान-सम्मान कायम है, बड़े से बड़े नेता को भी हाथ जोड़ना पड़ता है और आशीर्वाद मांगना पड़ता है, पैरो को हाथ लगाने पड़ते हैं।”
अशोक गहलोत नें अपने बयान में आगे कहा, “पाकिस्तान में यह व्यवस्था कायम नहीं रह पाई बार बार सैनिको का शासन, बंदूकों का राज, प्रधानमंत्रियों को जेल में ठूंसना और एक प्रधानमंत्री थे भुट्टो साहब उनको फांसी लगा दी गई इतना बड़ा फर्क है लोकतंत्र के अंदर और 70 साल में जो कुछ हुआ है वह आपके सामने है। 70 साल पहले यह सांभर क्या था? जो बुजुर्ग बैठे हुए हैं उनको मालूम है, नई पीढ़ी को मालूम नहीं है।”
उन्होनें आगे कहा, “जयपुर क्या था, राजस्थान क्या था, देश क्या था जहां सुई नहीं बनती थी, पहनने को कपड़े नहीं थे, बिजली क्या होती है लोग समझते नहीं थे, न तो स्कूल की और ना अस्पताल थे और ना सड़के थी, वहां से शुरू करके आज पूरे मुल्क में गांव गांव घर घर में बिजली पहुंच गई, पानी पहुंच गया, सड़कें बन गई, स्कूल और कॉलेज खुल गई विश्वविद्यालय खुल गए, स्वास्थ्य सेवाएं बढ़ गई क्या क्या नहीं हुआ देश के अंदर और लोकतंत्र कायम रहा। मोदी जी कहते हैं कि 70 साल में क्या हुआ, मोदी जी कम से कम आप देश के प्रधानमंत्री हो आपको असत्य नहीं बोलना चाहिए। प्रधानमंत्री को वह बात बोलनी चाहिए जो दिल को छूने वाली हो, जिस रूप में यह भाषा काम में लेते हैं कांग्रेस ने 70 साल में क्या किया, अरे भाई जो उपग्रह छोड़े जा रहे हैं आकाश के अंदर, कंप्यूटर आ गए, मोबाइल फोन आ गए यह किसने किया? विज्ञान और तकनीकी की प्रगति हुई, पूरे देश के अंदर स्कूलों का जाल बिछ गया, अस्पतालों का पानी की लाइनों का, बिजली का, सड़कों का यह जाल किस ने बिछाया? बांग्ला देश को आजाद किसने करवाया, इंदिरा गांधी के जमाने में हमारी सेनाओं ने पराक्रम और शौर्य दिखाया, पाकिस्तान के दो टुकड़े हुए थे बांग्ला देश आजाद हुआ 93 हजार उनके जनरल कर्नल और सैनिकों को हथियारों के साथ आत्मसमर्पण करवा दिया, यह किसने करवाया मोदी जी? अटल बिहारी वाजपेई को कहना पड़ा यह इंदिरा गांधी नहीं दुर्गा का रूप है वह हालात भी हमने देखे हैं। इंदिरा गांधी की जान चली गई पर उन्होंने परवाह नहीं करी और मरने से पहले उन्होंने कहा मेरी जान जा सकती है जिसकी मुझे परवाह नहीं है और उन्होंने कहा मेरी जान जाएगी तो मेरे खून का एक-एक कतरा देश को मजबूत करेगा। मोदी जी के मुंह से कभी इंदिरा गांधी का नाम सुना 5 साल के अंदर ? राजीव गांधी शहीद हो गए देश के लिए कभी उनको याद किया आपने?”
अशोक गहलोत ने आगे कहा, “आपके पास में कहने को कुछ नहीं है, उपलब्धियां बता नहीं सकते आप, 5 साल खाली आपने जुमलेबाजी करी । इसलिए कभी आप धर्म के नाम पर राम मंदिर लाते हो चुनाव के वक्त में, कभी देशभक्ति की बात करते हो, क्या हम लोग यहां पर बैठे हुए हैं वह देश भक्त नहीं है? सेनाओं के शौर्य और पराक्रम की जो हमें गर्व है पूरे देश को उसका श्रेय है आप लेना चाहते हो, यह कोई तरीका नहीं हुआ लोकतंत्र के अंदर। आज देश में भय और घृणा का माहौल है, हिंसा का माहौल है जो नहीं होना चाहिए। हमारे नेता राहुल गांधी कहते हैं हमारी कोई किसी से दुश्मनी नहीं है, हम जनता के सामने अपनी नीतियां कार्यक्रम और सिद्धांत रखें फिर जनता फैसला करे किसको सत्ता सौपनी है।”
राजस्थान में हाल ही में बनी कांग्रेस सरकार पर उन्होनें कहा, “हमारी सरकार बने हुए 3 महीने हो गए, सरकार बनते ही पहले किसानो के कर्जे माफ किए कॉपरेटिव बैंक के, भूमि विकास बैंक के चुनाव आ गया बीच में चुनाव खत्म होते ही यह वादा हमने किया है राष्ट्रीयकृत बैंकों के ₹200000 तक के कर्जे चुनाव खत्म होने के बाद में हम करेंगे। हमने फैसला किया 5 साल तक किसानों के बिजली के दाम नहीं बढ़ेंगे, पिछली बार मुझे आशीर्वाद देकर सरकार बनाई तब भी हमने नहीं बढ़ाए थे उसको निभाया, अभी एक लाख बिजली कनेक्शन देने का वादा किया वह काम भी चालू है आधे से ज्यादा काम हो चुका है। इस प्रकार से सरकार ने जो वादे किए हैं वह वादे निभाए जा रहे हैं हमने कहा कि पानी का बिल अब पानी के बिल नहीं आएंगे राजस्थान के अंदर समाप्त कर दिए हैं।”
उन्होनें वाडे गिनाते हुए कहा, “पशुपालकों को ₹2 प्रति लीटर दूध का सरकार बोनस देगी वह हमने वादा किया जो लागू कर दिया है राजस्थान के अंदर। एक करोड़ 74 लाख लोगों को फूड सिक्योरिटी के अंतर्गत एक रुपए किलो देंगे उन गरीबों को जो बीपीएल के हैं स्टेट बीपीएल के हैं। दवाइयां पहले मैंने 600 दवाइयां फ्री करी थी अब सरकार बनते ही हमने तीन दवाइयां और जोड़ी है जो बहुत महंगी होती है, लंबा इलाज चलता है किडनी की बीमारी का, हार्ट का और कैंसर का तीनों की दवाइयां फ्री मिलेगी राजस्थान के अंदर हमने कर दिया है। इस प्रकार से कई फैसले किए हैं बहुत कम समय में और जो घोषणा पत्र आया दिल्ली का राहुल गांधी जी ने इंटरेस्ट ले कर के वहां पर घोषणा की न्याय योजना की, 6 हजार रुपए प्रति परिवार, 5 करोड़ परिवारों को महिला के नाम पर खाते में प्रतिमाह ₹6000 यानी ₹72000 आएंगे साल के, 5 साल में 360000 आएंगे यह गरीबी हटाओ का बड़ा प्रोग्राम है जिससे की मार्केट के अंदर परचेसिंग पावर बढ़ जाएगी परिवार की, खर्च करने की क्षमता बढ़ेगी, उत्पादन बढ़ेगा फैक्ट्रियों में और देश की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी यह सोचकर के इतना बड़ा फैसला मेनिफेस्टो में किया गया है। और मैं कहना चाहूंगा इसके अलावा कहने को बहुत सारी बातें हैं पर जो घोषणा पत्र कांग्रेस का है उसका कोई मुकाबला नहीं व्यापारियों के लिए जीएसटी में, कांग्रेस की जीएसटी थी जिसमें वन नेशन वन टैक्स था उसको इन्होंने बिगाड़ दिया, बहुत तकलीफ हुई व्यापारियों को भी, एक राष्ट्र एक कर होगा यह वापस मेनिफेस्टो में वादा किया गया है। इस रूप में नोटबंदी करी नोट बंदी से कोई फायदा नहीं हुआ पूरा ब्लैक पैसा व्हाइट हो गया, और तो और ना नक्सलवाद खत्म हुआ और ना आतंकवाद खत्म हुआ जो आप देख ही रहे हो क्या हो रहा है देश के अंदर और साथ में जो सबसे इंपोर्टेंट बात जो मुझे लगती है और मैं जिस बात से खुद बहुत प्रभावित हूं किसान देश की रीढ़ की हड्डी है, किसानों की कई तरीके की समस्याएं हैं एक हेलो होती है और दूसरी पैदा हो जाती है कर्जे की अलग बात है, आत्महत्या हो रही है, फसल का पूरा दाम मिलता नहीं है, फसलें मौसम से चौपट हो जाती है, मोदी जी की कृषि बीमा योजना भी फेल हो गई है फायदा पहुंचाने वाली है उन कंपनियों को जो बीमा करती है, एमएसपी लागू होती नहीं है, धान पूरा तुलता नहीं है, कितनी समस्याएं किसानों की। राहुल गांधी जी ने कहा है हम जैसे रेलवे का बजट अलग पेश होता है पार्लियामेंट में उसी रूप में किसानों का अलग बजट पेश करेंगे, इसका मतलब है 542 एमपी होते हैं पार्लियामेंट के अंदर जिसमें आपका आशीर्वाद मिलेगा तो कृष्णा पूनिया भी एक होगी उसके अंदर और आप सोचिए 542 वह दक्षिण के भी होंगे, उत्तर के भी होंगे, पश्चिम के भी होंगे अपने-अपने क्षेत्र की समस्याएं किसानों की बजट पर बहस होगी, बजट पास होगा आप कल्पना कीजिए दुनिया के अंदर किसी भी मुल्क में मैं जहां तक जानकारी रखता हूं कोई बजट किसानों का अलग पेश नहीं होता है, हिंदुस्तान में जब बजट अलग पेश होगा एक इतिहास में नई शुरुआत होगी और किसानों के आज तक की जो मुसीबतें हैं आने वाले वक्त में किसान स्वाभिमान के साथ में जी सकेगा, खेती करने को गर्व महसूस कर सकेगा आज तो लोग खेती छोड़कर शहरों की तरफ भागते हैं,वो वक्त आ सकता है दुनिया के विकसित राष्ट्रों की तरह जब किसानों को खेती करने का अपना स्वाभिमान साथ में रख कर खेती कर सकेगा, इस प्रकार से अलग बजट पेश करने की पेशकश की गई है। इसलिए मैं कहना चाहूंगा आप को, नौजवानों के लिए कहा गया है 3 साल तक कोई नहीं पूछेगी सरकार आपको आप अपना काम धंधा शुरू करो, कोई बिजनेस खोलो सरकार के पास में आने की जरूरत नहीं रहेगी, आपको यह जानकर खुशी होगी राजस्थान सरकार ने इस काम को लेकर सरकार बनते ही हमने अध्यादेश जारी कर दिया है अगले असेंबली के अंदर बिल पेश होगा, कानून बन जाएगा इस प्रकार से पूरे मुल्क में राहुल गांधी की भावना के अनुरूप राजस्थान प्रथम राज्य रहेगा देश के अंदर जिसने ऐसा कानून बना दिया है। इस प्रकार से कई बातें की गई है।”
सांभर में आने वाले चुनाव पर उन्होनें कहा, “मैं आपको इतना ही कहना चाहूंगा सांभर की कई समस्याएं हैं जैसा ज्ञापन दिया गया, पहले भी जब मैं मुख्यमंत्री था तब मैंने प्रयास किए थे कि आजकल सोलर पावर आती है देश और दुनिया में क्रांति हो गई है सूर्य की किरणों से बिजली पैदा करना। आपको मालूम है कि पहली बार जब मैं 20 साल पहले मुख्यमंत्री बना यह तीसरी बार आपने मुझे आशीर्वाद दिया है प्रथम सेवक के रूप में काम करने का, पहली बार बना तब मैं पवन चक्कियां लेकर आया था हवा से बिजली पैदा करने का उस वक्त तो हमने शुरू ही किया था काम आज आपको जान करके खुशी होगी पवन चक्कियां इतनी लंबी राजस्थान के अंदर करीब 5,000 बिजली मेगावाट उत्पादन होती है पवन चक्कियों से, हवा से बिजली पैदा होती है और उसके बाद दूसरी बार मुख्यमंत्री बना में तब पहली बार देश में सोलर पावर की शुरुआत हुई थी हमने शुरुआत करी थी जोधपुर जिले में बड़ला जगह है वहां सोलर पार्क बन रहा है, पोकरण में, फलोदी के अंदर, कई जिलों में सोलर प्लांट लग रहे हैं ऑटोमेटिक सेल लग रहे हैं बिजली पैदा हो रही है। सरकार की योजना है लोग चाहे तो अपने घरों पर सोलर के पैनल लगा ले बिजली पैदा करें, सरकार के मीटर से बिजली लेने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी खुद ही बिजली पैदा करो और खुद ही काम में ले लो और बिजली बच जाए तो सरकारी ग्रिड है उसके अंदर आप उसको डाल दीजिए आप के बिल में पैसा कम आएगा इस प्रकार की long-term योजना भी सरकार ने बनाई थी। और साथ में सांभर के अंदर सांभर की झील के आसपास बड़े रूप में इतनी जगह है वहां सोलर के पैनल बने, बिजली बड़े रूप में पैदा हो यह हमारा सबका सपना का सरकार का, वह सपना सरकार बदलते ही अधूरा रह गया था। आज मुझे कहा यहां के लोगों ने वह योजना वापस आनी चाहिए तो मैं आपको कहना चाहूंगा 23 तारीख को काउंटिंग होगी उसके बाद में आचार संहिता खत्म हो जाएगी पहला काम हम करेंगे कि किस प्रकार से सांभर की जो समस्याएं हैं, यहां पर फ्रेड कोरिडोर आ रहा है बहुत बड़ी योजना है भारत सरकार की जो UPA गवर्नमेंट के समय बनाई थी मनमोहन सिंह जी और सोनिया गांधी जी ने जिसके अंतर्गत दिल्ली से मुंबई तक अलग लाइन बिछ रही है रेलवे की माल गाड़ियों के लिए कल्पना कीजिए, आप भाग्यशाली हो सांभर से वह रेल लाइन जा रही है ट्रांसपोर्ट का जो हब यहां बनेगा आपके सांभर में बनेगा और कल्पना नहीं कर सकते हैं आने वाले वक्त में सांभर का चहुंमुखी विकास कैसा होगा वह कल्पना के बाहर होगा यह में आज की तारीख में कह सकता हूं। बाकी आप ने जो मांगे करी है आज कोड ऑफ कंडक्ट लागू है, आचार संहिता में कोई आप घोषणा कर नहीं सकते चाहे चिकित्सा की बात हो या अन्य समस्याएं हो। मैं आपके यहां के प्रतिनिधि को कहना चाहूंगा आप निश्चित रहो सरकार के पौने 5 साल बाकी है, विद्याधर जी कामयाब नहीं हो पाए हैं। अंत में कहना चाहूंगा विद्याधर जी आपके नुमाइंदे हैं, आप कड़ी जोड़ो कृष्णा पूनिया जी के लिए दिल्ली की यह दोनों मिलकर जो मुझे काम कहेंगे फुलेरा विधानसभा क्षेत्र के, सांभर के वह कोई काम नहीं रुकेगा यह मैं आपको कहना चाहता हूं। और मैं अपील करुंगा कि आप कृपा करके मोदी जी के झांसे में नहीं आए बड़ी-बड़ी बातें करते हैं, कल भी कह कर गए जयपुर में कर्जा माफ सरकार ने नहीं किया है, अब मोदी जी को कौन समझाए 18 लाख लोगों का लगभग कर्जा माफ हो चुका है 8,000 करोड रुपए कर्जा माफ हो चुका है और अभी तक आप बात कर रहे हो कि कर्जा माफ नहीं हुआ है कौन आपको सलाह देता है? कौन आपको फीडबैक देता है यह तो आप जानो परंतु मोदी जी असत्य बोलने में बहुत माहिर है, जुमले बोलते रहते हैं उनकी बोलने की स्टाइल आप देखते ही हो उसमें सच्चाई कुछ नहीं होती है। वह कहते हैं कि किसानों की जो योजना बनाई भारत सरकार ने ₹6000 देने की प्रति वर्ष, 2-2 हजार की किस्तें। मोदी जी आप ₹6000 दे रहे हो प्रतिवर्ष और राहुल गांधी जी कह रहे हैं ₹6000 हम देंगे प्रति महीने इतना बड़ा फर्क है आपकी योजना के अंदर। वो कहते हैं कि ₹6000 की योजना है राजस्थान सरकार हमें कॉर्पोरेट नहीं कर रही है, वह एक बहुत बड़ा है असत्य है जो जिम्मेदारी सरकार को दी है केंद्र ने निभा करके बाकायदा आधार कार्ड के आधार पर जांच करके सब हम दे चुके हैं। 50 हजार किसानों की लिस्ट बन चुकी है किसानों की मोदी जी चाहे तो बटन दबाएं आज वह चाहे तो पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं भारत सरकार खुद रोके हुए हैं इसलिए कि मोदी जी जब केम्पेन करें राजस्थान के अंदर तो राजस्थान गवर्नमेंट को और राजस्थान के मुख्यमंत्री को आरोप लगा सके। मेरे बारे में वह कहते हैं मुख्यमंत्री जी आप मोदी के खिलाफ हो सकते हो पर राजस्थान के किसानों के साथ अन्याय क्यों कर रहे हो नाम क्यों नहीं भेज रहे हो? अब मोदी जी बताइए आप असत्य बोल कर किस प्रकार से राजनीति कर रहे हो? झूठ बोलकर क्यों आप लोगों को बरगला रहे हो, क्यों भड़का रहे हो यह आपके पद की गरिमा के अनुरूप नहीं है यह मैं आपको कहना चाहता हूं। राजस्थान सरकार 1-1 नाम भेज रही है आपके वहां संख्या निकल नहीं रही है क्योंकि आप चाहते हो कि आप लोगों को भड़का करके किस प्रकार चुनाव जीत जाए, यह आपकी चाल है जो हम चलने नहीं देंगे यह मैं आपको निवेदन करना चाहता हूं।और अंत में मैं यह अपील करूंगा यह जिस रूप में राजनीति कर रहे हैं देश के अंदर उससे लोकतंत्र को खतरा है, देश के संविधान को खतरा है और देश को खतरा है। तमाम विपक्षी पार्टियां एक स्वर में कह रही है अगर मोदी जी वापस जीत के आ गए तो आगे चुनाव होंगे भी या नहीं होंगे यह कोई गारंटी नहीं है, नकली चुनाव भी हो सकते हैं जैसे चाइना रशिया में होते हैं एक पार्टी है वहां पर ,हमारी तरह वहां पर पार्टियाँ नहीं है, एक पार्टी का राज आपस में ही चुनाव होते हैं आपस में प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति बनते हैं। तो भाइयों और बहनों में कहना चाहूंगा 70 साल में कांग्रेस ने रक्षा करी लोकतंत्र की, यह लोकतंत्र है तब गरीबों का मान और सम्मान है वरना कोई नहीं पूछने वाला है इस बात को आप ध्यान में रखें और भारी तादात में आप कृष्णा पूनिया को कामयाब करें यही बात कहते हुए मैं अपनी बात विराम करता हूं धन्यवाद जय हिंद।”