सुरेश रैना ने बुधवार को चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल के बीच खेले गए मैच में शानदार अर्धशतक लगाने के बाद विराट कोहली और गौतम गंभीर को आईपीएल में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वालो की सूची में पछाड़ा है।
यह रैना का 37वा अर्धशतक था और इस अर्धशतक के साथ वह आईपीएल में शिखर धवन के अर्धशतको की बराबरी करके दूसरे स्थान पर आ गए है। 44 अर्धशतको के साथ डेविड वार्नर शीर्ष पर बने हुए है।
आईपीएल करियर में सर्वाधिक 50 लगाने वाले खिलाड़ी
44- डेविड वार्नर
37- शिखर धवन
37-सुरेश रैना
36-विराट कोहली
36-गौतम गंभीर
रैना ने कल अपनी टीम के लिए एक मुश्किल परिस्थिती में अर्धशतक जड़ा उनकी टीम शुरुआती ओवरो में संघर्ष करते हुए नजर आ रही थी। और टीम ने शेन वॉटसन का विकेट गंवा दिया था। लेकिन उसके बाद रैना ने पारी को संभालते हुए 34 गेंदो में अर्धशतक पूरा किया। लेकिन 15वें ओवर में वह जगदीशा सुचित की गेंद पर 59 रन के स्कोर पर आउट हो गए थे।
रैना के अर्धशतक के बाद सीएसके की पारी के अंतिम ओवरो में खेलने आए एमएस धोनी ने पारी को तेजी से आगे बढ़ाया और 22 गेंदो 44 रन की नाबाद पारी खेल टीम को 179 के स्कोर तक पहुंचाया।
रैना (59) और फाफ डू प्लेसिस 39 ने दूसरे विकेट के लिए 83 रन की साझेदारी की थी।
जडेजा ने भी टीम के लिए 10 गेंदो में 25 रन की पारी खेली थी जिसमें दो छक्के शामिल थी।