Mon. Dec 23rd, 2024
    डेविड वार्नर

    आईपीएल 2019 ऑरेंज कैप: डेविड वार्नर आईपीएल के 12वें संस्करण में सबसे ज्यादा रन बनाने वालो की सूची में शीर्ष पर बरकरार है और उनके और दूसर खिलाड़ियो के बीच रनो में बहुत अंतर है। उनके नाम 12 मैचो में 692 रन है लेकिन अब वह विश्वकप की तैयारियो के लिए अपनी राष्ट्रीय टीम में शामिल हो गए है। जिसका सीधा मतलब है अब आईपीएल में और मैच खेलते नही दिखाई देंगे।

    किंग्स इलेवन पंजाब के केएल राहुल के जिन्होने अपने पिछले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 79 रनो की पारी खेली थी वह 520 रनो के साथ दूसरे स्थान पर है।

    आंद्रे रसेल जिन्होने मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपने पिछले मैच में 80 रन की नाबाद पारी खेली थी उन्होने सूची में एक पायदान की छलागं लगाकर तीसरा स्थान हासिल किया है। ़

    चौथे स्थान पर दिल्ली कैपिटल्स के ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन है जिन्होने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ शतक लगाकर अपनी टीम को प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करवाया था।

    शीर्ष-10 खिलाड़ियो में विराट कोहली, क्रिस गेल, जॉनी बेयरस्टो, एबी डिविलियर्स, क्विंटन डी कॉक और अजिंक्य रहाणे भी शामिल है।

    खिलाड़ीमैचरनसर्वोच्च स्कोर
    डेविड वार्नर12692100*
    केएल राहुल12520100*
    आंद्रे रसेल1248680*
    शिखर धवन1347097*
    विराट कोहली13448100
    क्रिस गेल1144899*
    जॉनी बेयरस्टो10445114
    एबी डिविलियर्स1244182*
    श्रेयस अय़्यर1342767
    क्विंटन डी कॉक1239381

     

    ऑरेंज कैप उस खिलाड़ी को दिया जाने वाला एक वार्षिक क्रिकेट पुरस्कार है जो इंडियन प्रीमियर लीग के सीजन को अग्रणी रन स्कोरर के रूप में पूरा करता है। पूरे टूर्नामेंट में, सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज को मैदान पर टोपी पहनने के लिए मिलती है। टूर्नामेंट में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज ने ऑरेंज कैप का खिताब जीतता है। पिछले साल, यह सनराइजर्स हैदराबाद के केन विलियमसन ने पुरस्कार जीता था।

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *