राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत नें कल बाईजी की कोठी झालाना मालवीय नगर जयपुर में जनसभा को संबोधित किया, जिस दौरान उन्होनें यहाँ से कांग्रेस प्रत्याशी ज्योति खंडेलवाल को विजयी बनाने के लिए लोगों से समर्थन माँगा।
गहलोत नें इस दौरान कहा, “ज्योति खंडेलवाल जी को सभी ने एक राय होकर टिकट दिलवाया है। हम सभी आपसे अपील करने के लिए हाजिर हुए हैं। 6 तारीख को चुनाव है आपका एक-एक वोट कीमती है आपका आशीर्वाद ज्योति खंडेलवाल जी को मिलेगा आपका मत समर्थन मिलेगा वह चुनाव जीतकर जाएंगी आपके बीच में रहेंगी, आपके सुख-दुख में हमेशा साथ देंगी और जो आपकी समस्याएं हैं और जयपुर लोकसभा क्षेत्र के विकास की जो बातें हैं उनको दिल्ली की पंचायत में उठाएंगी और दूसरी तरफ आपने राजस्थान के अंदर कांग्रेस की सरकार बनाई है हम आपके लिए काम करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगेl”
अशोक गहलोत नें अपने भाषण में आगे कहा, “मैं आपसे अपील करता हूं कि ज्योति खंडेलवाल जी को कामयाब करो। ज्योति खंडेलवाल जी आपके क्षेत्र की जो मांगे लाएंगी सभी मांगें पूरी करूंगा यह वादा मैं करता हूं। ”
उन्होनें कहा, “जयपुर में काम करने में हमारी सरकारों ने कभी कमी नहीं रखी 20 साल पहले मुख्यमंत्री बना था और अब तीसरी बार मुझे अवसर मिला है पानी, बिजली, शिक्षा स्वास्थ्य सभी क्षेत्रों में विकास हुआ है और तो और लंबे अरसे से बरामदे खाली कराने की मांग थी वह भी हमने करा कर छोड़े उसे आज भी लोग याद करते हैं। ओवरब्रिज, अंडरब्रिज खूब बने हैं जयपुर के अंदर। वरना ट्रैफिक जाम हो जाता था अभी भी कई बार जाम हो जाता है लेकिन अगर ओवरब्रिज, अंडरब्रिज नहीं बनते आप कल्पना करो जयपुर का क्या होता ऐसी परिस्थितियों में जयपुर का विकास हुआ है, काम के कभी घाटे रहे नहीं है। अब आपकी बारी है कि आप कांग्रेस को कामयाब करना शुरू करो जयपुर में ज्योति खंडेलवाल जी से शुरुआत करो। कल मैंने कहा एक मीटिंग में कहा कि पता नहीं जयपुर के लोगों को क्या है इतने काम करने के बावजूद भी कांग्रेस को जिताते नहीं है बीजेपी को जिताते हैं, हमने काम इतने किए हैं। लोकतंत्र में मुद्दा आधारित बात होनी चाहिए आप हमारे माई बाप हो आप जिस को कामयाब करते हैं तब जाकर वह कुर्सी पर बैठता है सरकार उस पार्टी की बनती है जिसको आप आशीर्वाद देते हो आप माई बाप हो आप से पूछ कर सारे फैसले होते हैं।”
अंत में गहलोत नें वोट डालने की अपील करते हुए कहा, “मैं आपका आह्वान करूंगा एक-एक वोट कीमती है, आपका एक-एक वोट हमारी सरकार को मजबूती प्रदान करेगा। आप अपना एक-एक वोट ज्योति खंडेलवाल जी को देकर उन्हें कामयाब करें।”