Thu. Jan 2nd, 2025
    रोहित शर्मा

    मुंबई इंडियंस की टीम इस आईपीएल में संस्करण में शानदार प्रदर्शन कर रही है और टीम ने अबतक खेले 11 मैचो में से 7 में जीत दर्ज की है। कल के परिणाम के बाद, अब भी वह प्लेऑफ में जगह बनाने से एक कदम दूर है, जबकि चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स ने पहली ही प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है आईपीएल 2019 के मैच नंबर 47 में दिनेश कार्तिक की अगुवाई वाली केकेआर इर्डन गार्डन्स में मुंबई इंडिंयस के सामने थी।

    रोहित शर्मा की अगुवाई वाली एमआई अपने कप्तान के लिए इस मैच में जीत दर्ज करना चाहती थी क्योकि कप्तान के रुप में यह रोहित शर्मा का 100वां आईपीएल मैच था। रोहित को मुंबई की कप्तानी 2013 में मिली थी जब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने खराब फॉर्म की जगह से कप्तानी से अपना नाम वापस ले लिया था। उसके बाद रोहित ने एमआई के एक डूबते जहाज को खड़ा किया और 2013 में टीम को आईपीएल के खिताब पर पहली बार कब्जा करवाया। उसके बाद रोहित शर्मा टीम का महत्वपूर्ण हिस्सा बन गए और अपनी कप्तानी में उन्होने टीम को 2015 और 2017 में भी खिताब जितावाया।

    मुबंई की टीम का 100 मैच में नेतृत्व करने के बाद, रोहित शर्मा अपने हमवतन विराट कोहली, एमएस धोनी और गौतम गंभीर की सूची में शामिल हो गए है। जो पहली ही अपनी-अपनी फ्रेंचाईजी के लिए 100 मैचो में कप्तानी कर चुके है। लेकिन कोहली के अलावा, रोहित, धोनी और गंभीर ने आईपीएल के खिताब का स्वाद चखा है और तीनो टीमो के नाम कुलमिलाकर सात खिताब है। जिसमें धोनी-रोहित के पास तीन-तीन खिताब है और गौतम गंभीर के पास 2012 और 2014 में दो खिताब है।

    अगर मुंबई और कोलकाता के कल के मैच की बात करे, तो मेहमान टीम को प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए एक मैच और जीतने की जरुरत है। दिलचस्प बात यह है कि रोहित ने उसी विपक्ष के खिलाफ और उसी स्थल पर पहली बार एमआई का नेतृत्व किया था। जीवन निश्चित रूप से ईडन में भारतीय सलामी बल्लेबाज के लिए एक पूर्ण चक्र आया है।

    ईडन गार्डन में रोहित शर्मा की आईपीएल टाइमलाइन
    • 2008-आईपीएल डेब्यू
    • 2012- पहला आईपीएल शतक
    • 2013- आईपीएल और टी-20 कप्तानी का पदार्पण
    • 2013- पहला आईपीएल खिताब एक कप्तान के रुप में
    • 2015- दूसरा आईपीएल खितााब कप्तान के रुप में
    • 2018- 100 टी-20 मैत और 50 जीत कप्तान के रुप में
    • 2019: 100 आईपीएल मैच एक कप्तान के रुप में

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *