Sat. Sep 28th, 2024
    giriraj singh kanhaiya kumar

    पटना, 29 अप्रैल (आईएएनएस)| बिहार की सबसे ‘हॉट सीट’ बेगूसराय संसदीय क्षेत्र से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के उम्मीदवार और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह व वामपंथी दलों के साझा प्रत्याशी कन्हैया कुमार ने सोमवार को मतदान करने के बाद लोगों से मतदान करने की अपील की।

    दोनों नेताओं ने मतदान से पूर्व की तस्वीर भी ट्विटर पर पोस्ट की है।

    भाजपा नेता गिरिराज सिंह ने लोगों से मतदान की अपील करते हुए कहा, “पहले मतदान, फिर कोई काम। मैंने अपना कर्तव्य निभाया। आप लोग भी पहले मतदान करें।”

    उन्होंने एक अन्य ट्वीट कर लिखा, “आप सभी मतदाताओं से अपील है कि देश को मजबूत करने वाले हाथ को मजबूत करें, विकास का समर्थन करें। देश के मनोबल को गिराने वाली एवं विभाजनकारी ताकतों की मानसिकता पर चोट करें। देश का मान सम्मान ऊपर करें, देश का गौरव बनें।”

    इससे पहले बड़हिया क्षेत्र पहुंचे गिरिराज ने महारानी स्थान मंदिर में पूजा अर्चना की जिसकी एक तस्वीर भी उन्होंने ट्विटर पर पोस्ट की।

    मतदान के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि यह चुनाव राष्ट्र को मजबूत करने, देश को विकसित करने और एक मजबूत प्रधानमंत्री चुनने का चुनाव है। उन्होंने कहा कि उनको बेगूसराय की जनता का समर्थन मिल रहा है।

    इधर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के उम्मीदवार और जेएनयू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने वोट डालने के बाद मतदाताओं से मतदान की अपील की।

    उन्होंने मतदान के बाद ट्वीट किया, “वोट डालना आपका अधिकार ही नहीं, बल्कि कर्तव्य भी है। अगर आप राजनीति में दिलचस्पी नहीं लेंगे तो नेताओं की भी आपके बुनियादी सवालों में दिलचस्पी नहीं रहेगी। वोट जरूर दीजिए, क्योंकि देश की दिशा-दशा तय करने वाला यह अधिकार हमें बड़े संघर्षो की बदौलत हासिल हुआ है।”

    एक अन्य ट्वीट में उन्होंने एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, “आज पूरे देश की नजर बेगूसराय पर टिकी हुई है क्योंकि यहां जो कुछ हो रहा है उसमें राजनीति को नई शक्ल देने की ताकत है। इस बार दल से नहीं बल्कि दिल से वोट दीजिए क्योंकि अभी हमारा संघर्ष उस नफरत से है जिसे फैलाने में सत्ता ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है।”

    बेगूसराय में गिरिराज सिंह, कन्हैया के अलावा राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रत्याशी तनवीर हसन के बीच त्रिकोणीय मुकाबला माना जा रहा है।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *