जयपुर: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत नें कल यहाँ राजस्थान में मतदान से पहले प्रदेश की जनता से अपील की कि वे ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान करें।
अशोक गहलोत नें कहा, “प्रदेश के मेरे प्यारे मतदाताओं से अपील करना चाहूंगा कल प्रथम फेज के चुनाव होने जा रहे हैं, मेरा आपसे आग्रह है कि आप आगे बढ़ करके मतदान में भाग लें एवं कांग्रेस के उम्मीदवारों को कामयाब करने में आपकी भूमिका अदा करें।”
उन्होनें आगे कहा, “आप सब जानते हैं कि अभी 3 महीने पहले ही राजस्थान सरकार को आपने बनाया है और मुझे पूरा यकीन है कि आपका एक-एक वोट हमारी कांग्रेस सरकार को मजबूती प्रदान करेगा जिससे कि हम लोग और अधिक फैसले कर सके। आप सबको मालूम है कि सरकार बनते ही हमने 21 फैसले बहुत महत्वपूर्ण किए हैं जो हमने वादे किए थे अपने मेनिफेस्टो के अंदर और मैं आपको यकीन दिलाता हूं कि चुनाव के बाद में हम त्वरित गति से राजस्थान के विकास की योजनाओं को, राजस्थान के हमारे जो किसान है, नौजवान है, युवा है, छात्र है, मजदूर है, आम नागरिक है, छोटे व्यापारी है हम कोई कसर नहीं छोड़ेंगे, जो वादे किए हैं हमने मेनिफेस्टो में उसके आधार पर हम फैसले करेंगे और शीघ्र ही राहत देने का प्रयास करेंगे।”
गहलोत नें आगे बयान में कहा, “हमारा ध्येय है सुशासन और चहुँमुखी विकास राजस्थान का हम कैसे करके दिखाएं आपको। पहले भी आपने अनुभव किया होगा कि जब-जब सरकार हमारी रही है हमने काम करने में कोई कसर नहीं छोड़ी और मुझे यकीन है कि इस बार भी ये 5 साल ऐतिहासिक साबित होंगे राजस्थान के विकास के लिए यह मैं आपसे वादा कर सकता हूं, मुझे विश्वास है कि आप कांग्रेस प्रत्याशी को जिताने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।”
इसके बाद आज वोट डालने के बाद अशोक गहलोत नें मोदी सरकार पर जमकर हमला किया। उन्होनें कहा, “मोदी जी राष्ट्रवाद की बात करके समाज और देश को डिवाइड कर रहे हैं। जो मोदीजी को वोट नहीं करेगा वो राष्ट्रवादी नहीं है ये सोच तानाशाही प्रवृत्ति की सूचक है। दुनिया का इतिहास बताता है जब कोई तानाशाह बना है उसके पहले उसने राष्ट्रवाद की ही बात की है, मोदीजी भी उसी रास्ते पर चल रहे हैं।”