Thu. Dec 19th, 2024
    avengers endgame

    बीजिंग, 28 अप्रैल (आईएएनएस)| सुपरहीरो श्रंखला की अंतिम फिल्म ‘एवेंजर्स:एंडगेम’ में इतने भावुक क्षण हैं कि दर्शक इसे देखते हुए रोने लगते हैं। लेकिन चीन में कुछ दिनों पहले एक अजीब घटना घटी जब 21 वर्षीय लड़की शिआओली फिल्म देखते-देखते रोने लगी, इसके बाद जब उसका रोना बंद नहीं हुआ तो उसे अस्पताल में भर्ती करना पड़ा।

    ‘फॉक्स 8’ के अनुसार, शिआओली सिनेमा हॉल में बुरी तरह रो रही थी जिसके बाद वह गहरी-गहरी सांस लेने लगी और उसे सांस लेने में परेशानी होने लगी। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी सांस को सामान्य करने के लिए उसे ऑक्सीजन दी गई।

    ‘इंटरनेशनल न्यूज’ ने एक डॉक्टर के हवाले से कहा, “मैंने देखा कि लड़की बुरी तरह सांस ले रही थी। और उसके साथियों के अनुसार, यह उसके रोने के कारण हुआ। हमने उसे तत्काल ऑक्सीजन दी और उसे समझा-बुझा कर उसका रोना बंद कराया तब उसकी सांस सामान्य हुई।”

    एंथनी और जो रूसो द्वारा निर्देशित ‘एवेंजर्स : एंडगेम’ में रॉबर्ट डाउनी जूनियर, क्रिस इवांस, मार्क रुफालो और क्रिस हेम्सवर्थ प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *