चंडीगढ़, 28 अप्रैल (आईएएनएस)| चुनाव आयोग ने रविवार को इस आरोप की जांच का आदेश दिया कि बठिंडा संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी अमरिंदर सिंह राजा वारिंग ने आम आदमी पार्टी के एक कार्यकर्ता को पैसा देने की पेशकश की है।
शिरोमणि अकाली दल ने चुनाव आयोग में शनिवार को इसकी शिकायत दर्ज कराई और अपने आरोप के पक्ष में एक वीडियो दिया।
बठिंडा के दो चुनाव अधिकारियों से मामले की जांच कर रिपोर्ट देने को कहा गया है।
राजा वारिंग अभी गिद्दरबाहा से विधायक हैं।
चुनाव आयोग द्वारा जांच के आदेश पर वारिंग ने कहा कि इससे कथित घटना के बारे में सारे तथ्य सामने आ जाएंगे।
अकाली दल ने शनिवार को चुनाव आयोग से आग्रह किया कि वह वारिंग के खिलाफ मामला दर्ज कर उनका नामांकन रद्द करे क्योंकि उन्होंने आप कार्यकर्ता को पैसे देने की पेशकश की है।
अकाली दल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष दलजीत सिंह चीमा ने घटना के एक कथित वीडियो के साथ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एस.करुणा राजू को इसकी औपचारिक शिकायत दी।
चीमा ने कहा कि वारिंग ने न केवल चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन किया है बल्कि भ्रष्टाचार भी किया है। मामला दर्ज कर उन्हें तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि ‘वीडियो में बुधलाडा का सामाजिक कार्यकर्ता टिंकू, वारिंग से यह कहते सुना जा रहा है कि उन्होंने उसे जो पचास हजार रुपये दिए हैं, वह उन्हें वापस ले लें। वारिंग, टिंकू से कह रहे हैं कि वह रुपया अपने पास रखे और फिर वह उसके घर से जल्दी में बाहर आ जाते हैं।’
पंजाब एकता पार्टी के प्रमुख सुखपाल सिंह कैरा ने भी राजा वारिंग का नामांकन रद्द कर उनके खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की है।