नई दिल्ली, 28 अप्रैल (आईएएनएस)| पूर्वी दिल्ली से आम आदमी पार्टी (आप) की प्रत्याशी आतिशी ने रविवार को चुनाव अधिकारी को एक शिकायत दी है, जिसमें उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रत्याशी गौतम गंभीर पर कार्रवाई करने की मांग की है।
उन्होंने लिखा है कि गंभीर ने आदर्श आचार संहिता का उल्लघंन किया है, इसलिए उन्हें 72 घंटों तक प्रचार करने से रोका जाए। साथ ही उन पर प्राथमिकी भी दर्ज की जानी चाहिए।
अपने पत्र में, आतिशी ने कहा है कि क्रिकेटर से नेता बने गंभीर ने पिछले तीन दिन में दो बार चुनाव के नियमों को तोड़ा है। उन्होंने लिखा, “मैं प्रार्थना करती हूं कि मेरी शिकायत के चलते गंभीर पर कार्रवाई हो। 28 अप्रैल को सुबह 9:30 बजे दिलशाद गार्डन में उन्होंने बिना इजाजत के रैली की थी। जो की चुनाव के नियमों के विरुद्ध है।”
आप नेता के अनुसार, चुनाव आयोग ने पहली बार नियम तोड़ने के लिए उन पर एफआईआर करने का आदेश दिया है। लेकिन “ऐसा लगता है कि उन पर इस बात का कोई फर्क नहीं पड़ा है और वे बार-बार जानबूझकर आचार संहिता का उल्लघंन कर चुनाव आयोग की उपेक्षा कर रहे हैं।”
बार-बार खुलेआम नियम तोड़े जाने पर आतिशी ने चुनाव अधिकारी से अनुरोध किया कि उन्हें 72 घंटों तक चुनाव प्रचार करने से रोका जाए और उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया जाए।”