Sun. Sep 29th, 2024
    फ्री पेट्रोल

    आजकल पेट्रोल-डीजल की कीमतें आसमान छू रही हैं। जिसका सीधा असर जनता की गाढ़ी कमाई पर देखने को मिल रहा है। आए दिन पेट्रोल-डीजल के दामों में इजाफा हो रहा है। सरकार ने शुरू में कहा था कि अंतराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों के आधार पर ही देश में पेट्रोल-डीजल के भाव निर्धारित किए जाएंगे। लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ। फिलहाल अंतराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम सातवें आसमान पर हैं।

    इसके बावजूद आपको अगले दो दिनों तक फ्री में पेट्रोल मिल सकता है। दरअसल देश में डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए मोबिक्विक ने एक नयी योजना निकाली है। मोबिक्विक के जरिये भुगतान करने से आप फ्री में पेट्रोल पा सकते हैं।

    ऐसे मिलेगा फ्री में पेट्रोल

    आजकल आॅनलाइन पेमेंट को तो सरकार भी बढ़ावा देने में लगी हुई है। इसके लिए कई कंपनियां डिजिटल पेमेंट पर एक से बढ़कर एक छूट दे रही हैं। लेकिन मोबिक्विक वॉलेट ने तो कमाल ही कर दिया है, क्योंकि मोबिक्विक वॉलेट के जरिए पेमेंट करने पर आपका पूरा पैसा आपके वॉलेट में वापस आ जाएगा। लेकिन मोबिक्विक की यह खास स्कीम केवल पेट्रोल के लिए ही है।

    अगर आप शाम 6 बजे से लेकर रात 9 बजे तक अपने वाहन में पेट्रोल भरवाते हैं और उसका पेमेंट मोबिक्विक वॉलेट के जरिए करते हैं तो आपको 100 फीसदी सुपरकैश बैंक आफर मिलेगा।

    फ्री पेट्रोल पाने की अवधि

    वैसे तो मोबिक्विक ने यह खास स्कीम पांच दिन के लिए निकाला है। लेकिन इस खास आफर की बैधता में केवल दो दिन शेष हैं। आप को जानकारी के लिए बता दें कि 24 नवंबर को 100 फीसदी सुपर कैश बैक का यह आॅफर खत्म हो जाएगा। इस सुपर कैश बैक आफर का लाभ उठाने के लिए आपको मोबिक्विक वॉलेट के जरिए कम से कम दस रूपए का पेट्रोल खरीदना अनिवार्य है।

    करें इस कोड का इस्तेमाल

    मोबिक्विक वॉलेट के जरिए पेट्रोल पंप पर आॅनलाइन पेमेंट करते वक्त केवल क्यूआर (QR) कोड स्कैन करना होगा। इसके बाद आप उतना अमाउंट ही एंटर करें जितनी राशि का पेट्रोल भरवाना चाहते हैं। इसके लिए मोबिक्विक ने अधिकतम 100 रूपए कैशबैक की कैप निर्धारित कर रखी है। 100 फीसदी कैशबैक वॉलेट में आने के बाद ही दूसरी बार इस आफर का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए दूसरी बार आप को कम से कम 200 रूपए का पेट्रोल डलवाना ही होगा।

    सुपरकैश बैक के अलावा और भी छूट

    मोबिक्विक जहां 100 फीसदी सुपरकैश बैक आफर दे रही हैं, वहीं .75 फीसदी आॅनलाइन पेमेंट छूट का भी फायदा मिल रहा है। आॅनलाइन पेमेंट का यह फायदा 5 वर्किंग डेज में आपके वॉलेट में भेज दिया जाएगा। वहीं सुपर कैशबैक के लिए आपको केवल 24 घंट इंतजार करने होंगे।

    अन्य आफर

    मोबिक्विक के इस 100 फीसदी सुपरकैश आफर के अलावा इस कंपनी के वॉलेट से आॅनलाइन पेमेंट करने पर 5 फीसदी कैश बैक मिलता है। लेकिन इसके लिए आपको कम से कम 50 रूपए का पेट्रोल अपने वाहन में डलवाना होगा।

    डिजिटल पेमेंट को सरकार भी दे रही बढ़ावा

    सरकार ने डिजिटल पेमेंट करने वालों के लिए जीएसटी में 2 फीसदी छूट दे सकती है। ऐसे में यदि आप क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या फिर इलेक्ट्रॉनिक वॉलेट से पेमेंट करते हैं तो यह आप के लिए अच्छी खबर हो सकती है। बताया जा रहा है कि सरकार ने​ सिस्टम को पारदर्शी बनाने तथा कैश ट्रांजेक्शन को कम करने के लिए अतिरिक्त जीएसटी को प्रमोट करने के लिए भी यह रिलेक्शेसन दे रही है।