श्रीलंका के चर्च में ब्लास्ट

कोलंबो, 28 अप्रैल| श्रीलंका में 21 अप्रैल को ईस्टर के दिन हुए विस्फोटों में वांछित 2 संदिग्धों को रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

डेली मिरर की रिपोर्ट के अनुसार, संदिग्धों की पहचान मोहम्मद इव्हाईम सादिक अब्दुल हक और मोहम्मद इव्हाईम शाहिद अब्दुल हक के रूप में हुई है।

पुलिस के अनुसार, संदिग्धों की गिरफ्तारी सेंट्रल प्रोविंस के नवलपीटिया शहर से हुई।

उन्हें क्राईम इंवेस्टिगेशन डिपार्टमेंट (सीआईडी) को सौंप दिया जाएगा।

वहीं, सुबह 10 बजे कल्मुनेई, सामंथरेई और छावलकेड़ा में लगे कर्फ्यू को हटा लिया गया।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि इन क्षेत्रों में शाम 5 बजे से फिर से कर्फ्यू लागू कर दिया जाएगा।

श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में बीते रविवार को कई गिरीजाघरों, होटलों में आतंकवादियों ने सिलसिलेवार विस्फोट किए थे, जिसमें 253 की मौत हो गई थी और 500 लोग घायल हो गए थे।

By पंकज सिंह चौहान

पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *