वॉशिंगटन, 27 अप्रैल| अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा की है कि ओबामा शासनकाल के दौरान की गई अंतर्राष्ट्रीय हथियार व्यापार संधि से अमेरिका पीछे हट रहा है। हाल फिलहाल में यह किसी भी अंतर्राष्ट्रीय समझौते से वाशिंगटन द्वारा पीछे हटने का नया मामला है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, अमेरिकी शहर इंडियानापोलिस में शुक्रवार को राष्ट्रीय राइफल एसोसिएशन की वार्षिक बैठक में भाग लेने के दौरान ट्रंप ने यह घोषणा की।
ट्रंप ने मौजूद लोगों से कहा, “हम समझौते से पीछे हट रहे हैं।”
शस्त्र व्यापार संधि (एटीटी) पारंपरिक हथियारों में अंतर्राष्ट्रीय व्यापार को नियंत्रित करती है। 2013 में तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने इस पर हस्ताक्षर किए थे, लेकिन अमेरिकी सीनेट द्वारा इसकी पुष्टि नहीं की गई थी।
व्हाइट हाउस ने बाद में एक बयान में कहा कि ट्रंप सीनेट को इसे वापस करने के लिए कहेंगे।
व्हाइट हाउस ने यह भी दावा किया कि संधि “गुमराह करने वाली” है और अपने सहयोगियों और साझेदारों को हथियार बेचने की अमेरिकी क्षमता में परेशानी पैदा करती है।
कुछ अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार समूहों ने ट्रंप प्रशासन के नए कदम की आलोचना की है।